तीनों ई-पॉश मशीनें एसबीआइ की ओर से उपलब्ध करायी गयी हैं. एटीएम के जरिये पेमेंट लेने की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है. कार्ड से पेमेंट होने पर सर्विस चार्ज भी लगेगा. जो सर्विस चार्ज लगेगा वह आवेदक को चुकाना होगा. जितना भी पेमेंट होगा, उसका एक प्रतिशत सर्विस चार्ज लगेगा.
Advertisement
जिला परिवहन कार्यालय में लगी तीन ई-पॉश मशीनें, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं पेमेंट
रांची: अब आपको ऑनलाइन पेमेंट का चक्कर और प्रज्ञा केंद्र की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से लेकर टैक्स जमा करने के लिए आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये भी पेमेंट कर सकते हैं. जिला परिवहन कार्यालय में तीन ई-पॉश मशीनें लग गयी हैं. जितने पैसे चलान में लगेंगे, […]
रांची: अब आपको ऑनलाइन पेमेंट का चक्कर और प्रज्ञा केंद्र की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से लेकर टैक्स जमा करने के लिए आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये भी पेमेंट कर सकते हैं. जिला परिवहन कार्यालय में तीन ई-पॉश मशीनें लग गयी हैं. जितने पैसे चलान में लगेंगे, उतने पैसे अाप अपने एटीएम से चुका सकते हैं. फीस कटते ही लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
तीनों ई-पॉश मशीनें एसबीआइ की ओर से उपलब्ध करायी गयी हैं. एटीएम के जरिये पेमेंट लेने की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है. कार्ड से पेमेंट होने पर सर्विस चार्ज भी लगेगा. जो सर्विस चार्ज लगेगा वह आवेदक को चुकाना होगा. जितना भी पेमेंट होगा, उसका एक प्रतिशत सर्विस चार्ज लगेगा.
विभाग ने जारी किये थे निर्देश : परिवहन विभाग की ओर से राज्य के सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया था कि अब सभी तरह के कैश ट्रांजेक्शन कैशलेस होगा. इसके लिए जिला परिवहन व एमवीआई को पत्र के माध्यम से सूचित की गयी थी. ई-पॉश मशीनें लग जाने से लोग राहत भी महसूस कर रहे हैं. क्योंकि, ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. आये दिन सर्वर डाउन व लिंक फेल जैसे परेशानियां झेलनी पड़ती थी. रजिस्ट्री ऑफिस को भी पूरी तरह से कैशलेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement