रांचीः श्री श्याम मित्र मंडल स्वर्ण जयंतीमहोत्सव का आयोजन कर रहा है. महोत्सव पांच दिनों तक चलेगा जो 23 अगस्त से 27 अगस्त 2017 तक चलने वाले इस महोत्सव में हर दिन अलग- अलग तरह का आयोजन किया जा रहा है. इस बार नर सेवा नारायण सेवा का नारा देते हुए पहले दिन का आयोजन रखा गया है जिसमें मरीजों में फल वितरण, वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों का सम्मान, बृज किशोर नेत्रहीन विद्यालय में स्कूल ड्रै का वितरण जैसे कार्य शामिल हैं.
दूसरे दिन विराट शोभा यात्रा निकाली जायेगी. , तीसरे दिन श्याम प्रभु का दिव्य ऋृंगार होगा. अखंड ज्योत पाठ का वाचन होगा. आरती और प्रसाद वितरण का काम भी किया जायेगा. चौथे दिन प्रम पुष्प द्वारा प्रकाशित पुस्तक का लोकार्पण होगा. इसी दिन भजन संघ्या का भी आयोजन होगा जिसमें अलग- अलग जगहों से आये कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. पांचवें दिन सुन्दर कांड का सामूहिक वाचन होगा. भजन का आयोजन होगा.