19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ैया गांव में 12 पाड़हा की सभा, मसना की जमीन बचाने का संकल्प

चान्हो: थाना क्षेत्र के बढ़ैया गांव में ग्रामीणों की सभा हुई. जिसमें गांव के बगीचा की जमीन को हर हाल में बचाये रखने का संकल्प लिया गया. 12 पाड़हा की ओर से आयोजित इस सभा में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, पूर्व विधायक विश्वनाथ भगत, जिप सदस्य हेमलता उरांव, पाड़हा नेता बरखा लकड़ा सहित अन्य मौजूद […]

चान्हो: थाना क्षेत्र के बढ़ैया गांव में ग्रामीणों की सभा हुई. जिसमें गांव के बगीचा की जमीन को हर हाल में बचाये रखने का संकल्प लिया गया. 12 पाड़हा की ओर से आयोजित इस सभा में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, पूर्व विधायक विश्वनाथ भगत, जिप सदस्य हेमलता उरांव, पाड़हा नेता बरखा लकड़ा सहित अन्य मौजूद थे. बंधु तिर्की ने कहा कि सरना-मसना की जमीन पर छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा. यह सामाजिक लड़ाई है. ग्रामीण प्रस्ताव पारित कर जमीन किसी के नाम से बंदोबस्त है, तो उसे रद्द करने के लिए प्रशासन को आवेदन दें.

विश्वनाथ भगत ने कहा कि जनता में ही ताकत होती है. हेमलता उरांव ने अस्तित्व बरकरार रखने के लिए एकजुट होकर संकल्प लेने की बात कही. बरखा लकड़ा ने कहा कि आंदोलन से ही इतिहास व कानून बदलता है. सभा में चंदरू महतो, योगेंद्र यादव, दिनेश लाल, सोमा उरांव, मकेश्वर महली सहित अन्य ने विचार रखे. संचालन मघी उरांव व धन्यवाद ज्ञापन प्रो सोमरा उरांव ने किया. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. पूर्व में इस मामले को लेकर 12 पाड़हा की ओर से रविवार को बढ़ैया स्कूल परिसर में सभा की घोषणा की गयी थी. जिसके लिए वहां आधा अधूरा स्टेज भी बना लिया गया था, लेकिन स्कूल परिसर में भी प्रशासन की ओर से धारा 144 लगा दिये जाने के बाद स्कूल से थोड़ी दूर हट कर सभा की गयी. इधर, किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए चान्हो व मांडर पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
क्या है मामला
उक्त सभा बढ़ैया स्थित बगीचा की जमीन को लेकर हुई. ग्रामीणों का कहना है कि चार एकड़ की बगीचा की जमीन पर गांव के तीन समुदाय के लोगों का मसना है. कुछ लोगों द्वारा उक्त जमीन का कागजात दिखा कर उस पर मालिकाना हक होने का दावा किया जा रहा है. उन लोगों ने कुछ दिन पूर्व यहां जेसीबी से ट्रेंच भी कटवा दिया. जिससे उनकी भावना आहत हुई है. इधर, उक्त जमीन पर कागजात के आधार पर चोरेया निवासी यदुनाथ मिश्रा अपना दावा जताते हैं.
जमीन पर लागू है धारा 144
करीब 4.8 एकड़ का बगीचा जिसका खाता नंबर 262 व प्लॉट नंबर 1203 है, उस पर ग्रामीणों व जमीन के मालिकाना हक के विवाद के मद्देनजर प्रशासन ने 19 अगस्त को धारा 144 लगा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें