21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद कंपनियों को चालू करायेंगे : मुख्य सचिव

जमशेदपुर. राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा है कि बंद पड़ी कंपनियों को चालू कराने का काम अब सरकार करेगी. नये उद्योगों के साथ ही पुराने उद्योगों को भी बेहतर तरीके से चलाने पर विचार किया गया है. इसके लिए एक कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी, इसके बाद बंद कंपनियों को चालू कराने और […]

जमशेदपुर. राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा है कि बंद पड़ी कंपनियों को चालू कराने का काम अब सरकार करेगी. नये उद्योगों के साथ ही पुराने उद्योगों को भी बेहतर तरीके से चलाने पर विचार किया गया है. इसके लिए एक कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी, इसके बाद बंद कंपनियों को चालू कराने और आगे क्या करना है, इस पर सरकार फैसला लेगी.

श्रीमती वर्मा शनिवार को मोमेंटम झारखंड को लेकर हुए बिष्टुपुर गोपाल मैदान के कार्यक्रम के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थी. श्रीमती वर्मा के साथ संवाददाता सम्मेलन में अपर मुख्य सचिव अमित खरे, उद्योग और खनन सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, उद्योग निदेशक के रवि कुमार, जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी उर्मिला पांडेय मौजूद थीं.

2018 मार्च तक बन जायेगा एनएच, एयरपोर्ट का मसला सुलझेगा. एनएच को लेकर हो रही परेशानियों के सवाल पर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि मार्च 2018 तक हर हाल में एनएच बन जायेगा. जो कंपनी काम कर रही थी, वह असंतोषजनक था है, जिसके लिए दंड लगाया जा रहा है और सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. एयरपोर्ट का मसला भी सुलझा लिया जायेगा और मुख्यमंत्री खुद केंद्र सरकार से बातचीत करने के बाद आवश्यक कदम उठायेंगें.
राज्य में और निवेश हो सकेगा. खान और उद्योग सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने बताया कि राज्य में और निवेश हो सकेगा. निवेश को आगे ले जाने के लिए हम लोगों की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है और इसका परिणाम भी सामने आ सकेगा.
अपराधियों व दलालों में जीरो टॉलरेंस. मुख्य सचिव ने कहा कि अपराधियों, दलालों और नक्सलियों के मसले पर सरकार का जीरो टोलरेंस है. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा.
सबको जमीन मिल रही है, मेगा प्रोजेक्ट भी धरातल पर उतरेगा. मुख्य सचिव ने कहा कि सबको जमीन मिल रही है. जमीन अधिग्रहण करने के बाद ही शिलानयास हो रहा है. इस कारण समयबद्ध तरीके से ही हम लोग काम कर रहे है. सबको जमीन देने के साथ ही हम लोग अब मेगा प्रोजेक्ट को भी धरातल पर उतारा जायेगा.
प्रदूषण के साथ कोई समझौता नहीं. मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण पर्षद को और सशक्त किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदूषण के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. किसी को कानूनी जो भी प्रावधान है, उसके साथ कोई छूट नहीं दी जा सकती है.
तसर उद्योग को आगे लायेगी सरकार
मुख्य सचिव ने कहा तसर उद्योगों को हम लोग लगा रहे हैं. दुमका, कुंचाई में तसर का बेहतर उत्पादन होता है. तसर की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए बुनकरों को भी जोडा जा रहा है और स्थानीय डिजाइनरों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की डिजाइनर रीना ठक्कर को भी हम लोगों ने राज्य के तसर उद्योग को आगे लाने के लिए जोड़ा है.
कम जमीन वाले प्रोेजेक्ट उतरेंगे
सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने बताया कि आइटी सेक्टर हो या कई सारी कंपनियां ऐसी है, जिसको काफी कम जमीन चाहिए. ऐसे प्रजेक्ट को भी धरातल पर उतारा जायेगा. हम लोगों ने रांची से लेकर कई जिले में आइटी सेक्टर के लिए जमीन तैयार रखी है, जिसके तहत कई सारी कंपनियां निवेश करने के लिए आगे अा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें