रांची: अाड्रे हाउस में 18 से 26 अगस्त तक यूरोपियन यूनियन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य झारखंड में सिने जगत से जुड़े फिल्मकारों और कलाकारों को फिल्म की बारीकियों से परिचित कराना है, ताकि झारखंड में बेहतर फिल्मों का निर्माण हो सके. इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन झारखंड सरकार, फिल्म […]
रांची: अाड्रे हाउस में 18 से 26 अगस्त तक यूरोपियन यूनियन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य झारखंड में सिने जगत से जुड़े फिल्मकारों और कलाकारों को फिल्म की बारीकियों से परिचित कराना है, ताकि झारखंड में बेहतर फिल्मों का निर्माण हो सके.
इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन झारखंड सरकार, फिल्म फेस्टिवल निदेशालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार तथा फेडेरेशन ऑफ फिल्म सोसायटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.
फिल्म फेस्टिवल में यूरोप के विभिन्न देशों के 22 फिल्मों के प्रदर्शन किया जायेगा. इससे झारखंड के फिल्मकार एवं इससे जुड़े लोग आधुनिक तकनीक तथा फिल्मों के प्रजेंटेशन के बारे में जान पायेंगें. ग्लोबल सिनारियो में झारखंड एवं झारखंड के फिल्मों का परिचय होना इस फेस्टिवल का महत्व पूर्ण अंग होगा.