रांची: अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने में हो रही देर के मद्देनजर उपायुक्तों के हर महीने बैठक करने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने जनसंवाद केंद्र में आये मामलों की साप्ताहिक समीक्षा के बाद यह निर्देश दिया. उन्होंने बुधवार को सूचना भवन में मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव […]
रांची: अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने में हो रही देर के मद्देनजर उपायुक्तों के हर महीने बैठक करने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने जनसंवाद केंद्र में आये मामलों की साप्ताहिक समीक्षा के बाद यह निर्देश दिया. उन्होंने बुधवार को सूचना भवन में मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव के साथ कुल 17 मामलों की समीक्षा की.
लोहरदगा नगर पर्षद में टैक्स कलेक्टर रहे सुदामा महतो की मृत्यु के बाद आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी देने में हो रही देर पर सुनील कुमार बर्णवाल ने नाराजगी जतायी. गुमला जिले के पालकोट के बघिमा में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्रा की हत्या के अभियुक्त को आठ माह में भी गिरफ्तार नहीं करने पर वहां के तत्कालीन थानेदार नित्यानंद महतो को निलंबित करने और विभागीय कार्यवाही का आदेश दिया.
इस मामले में डीएसपी की लापरवाही पाये जाने पर उन पर भी कार्रवाई का आदेश दिया. बुंडू में नक्सली हिंसा में मारे गये राममोहन पातर के भाई अतुल पातर को अनुकंपा पर नौकरी देने की प्रक्रिया पूरी कर लेने का जानकारी संबंधित अधिकारियों द्वारा दी गयी. उन्हें एक सप्ताह में नौकरी दे दी जायेगी. चतरा के लावालौंग प्रखंड में गैरमजरूआ जमीन पर से दो वर्ष बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर मुख्यमंत्री के सचिव ने नाराजगी जतायी. साथ ही एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. बोकारो के चंद्रपुरा में अधिकारियों की मिलीभगत से 11.38 एकड़ गैरमजरूआ जमीन को भू-माफिया द्वारा अपने नाम से जमाबंदी करा लेने के मामले में सीओ के खिलाफ आरोप गठित कर कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग को भेजे जाने का जानकारी जिले से दी गयी. पाकुड़ के झिकरहती में सरकारी सड़क से 23 अगस्त तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया.
पतरातू में बलात्कार के आरोपी के खिलाफ सुपरविजन में मामला सत्य पाये जाने और गिरफ्तारी वारंट चार माह से थाना में पड़े रहने पर भी नाराजगी जतायी. आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर में पंचायत भवन निर्माण में अनियमितता की अहस्ताक्षरित जांच रिपोर्ट देने पर वहां के अनुमंडलाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा. रिपोर्ट में गड़बड़ी के आरोपों को खारिज किया है. एसडीओ से यह पूछा गया है कि जांच उन्होंने खुद की या किसी से करायी. अधूरे निर्माण को पूरा कैसे दिखाया. सर्ड की लीज की जमीन पर निर्माण के मामलों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि इस मामले में कोर्ट में अनेक मामले विचाराधीन है, इसलिए न्यायालय का फैसला आने का बाद ही उचित कार्रवाई होगी.
सेवानिवृत्त चिकित्सा पदाधिकारी महेंद्र कुमार जयंत का बकाया भुगतान छह वर्ष में भी नहीं होने की जांच कर एक सप्ताह में भुगतान करने का निर्देश दिया. शिक्षक गोकुलानंद शर्मा के मानदेय का भुगतान 15 दिनों में करने का निर्देश दिया. जामताड़ा के करमाटांड़ में जर्जर भवन में स्कूल चलाने का मामला एसडीओ के न्यायालय में है. जर्जर भवन से हादसे की आशंका को देखते हुए उसे 21 अगस्त तक भवन खाली करने को कहा. देवघर के देवीपुर में कैटल गार्ड महेंद्र गोस्वामी की बकाया मजदूरी के भुगतान के मामले में विभाग से आवंटन की मांग की गयी है. यूको बैंक झरिया द्वारा नीलामीमें घर बेच पैसा लेने के बाद भी उस पर कब्जा नहीं देने के मामले में बैंक के मैनेजर के खिलाफ बैंक के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने का निर्देश दिया. परिवहन विभाग में कार्यरत 68 कंप्यूटर ऑपरेटरों के बकाया वेतन एक सप्ताह में भुगतान करने का आदेश दिया. इंप्लाइमेंट एक्सचेंज में कार्यरत मनोज कुमार शर्मा के लगभग एक वर्ष के बकाया मानदेय भी एक सप्ताह में भुगतान करने का निर्देश दिया.