23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के स्कूल में घुस कर छात्रा के अपहरण का प्रयास

रांची : राजधानी रांची में भी अब रोड छाप मनचले भी बेखौफ हो गये हैं. उनका दुस्साहस इस कदर बढ़ गया कि वे क्लूनी कान्वेंट स्कूल के परिसर में पहुंचकर 10वीं की एक छात्रा के अपहरण का प्रयास किया. घटना गुरुवार सुबह 7:20 बजे से 07:57 बजे के बीच की है. इस वारदात में लड़के […]

रांची : राजधानी रांची में भी अब रोड छाप मनचले भी बेखौफ हो गये हैं. उनका दुस्साहस इस कदर बढ़ गया कि वे क्लूनी कान्वेंट स्कूल के परिसर में पहुंचकर 10वीं की एक छात्रा के अपहरण का प्रयास किया. घटना गुरुवार सुबह 7:20 बजे से 07:57 बजे के बीच की है. इस वारदात में लड़के के चार अन्य सहयोगी भी शामिल थे. इसमें से लड़के व उसके दो सहयोगी को पकड़कर दूसरे बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन की मदद से पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि दो अन्य सहयोगी भागने में सफल रहे. पुलिस जीप में बैठने के बाद भी आरोपी स्कूल की शिक्षिकाओं और मौजूद अभिभावकों को धमकी दे रहे थे कि गोली मार देंगे.
एक-एक को देख लेंगे. इससे पूर्व स्कूल गेट के बाहर जब स्कूल की प्राचार्या और अभिभावकों ने आरोपियों को समझाने का प्रयास किया, तो वे लोग बेकाबू हो गये. बेल्ट निकालकर अभिभावकों पर हमला कर दिया. फिर फोन कर अपने लोगों को भी बुला लिया. लड़कों का दुस्साहस देख कुछ अभिभावकों ने लप्पड़-थप्पड़ किया. मामले में एचबी रोड स्थित निजी स्कूल की प्राचार्या ने सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को लड़की के अपहरण करने के प्रयास, धमकी देने आदि का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पकड़े गये लड़के का पिता मिस्त्री का काम करता है. जबकि इसके दो अन्य सहयोगियों में से एक अविनाश कुमार और उसका छोटा भाई है. इनके पिता आॅटो चालक है.
स्कूल की छात्रा के साथ हुई वारदात के बाद उसके परिवार के लोगों के साथ स्कूल के बच्चों और शिक्षकों में दहशत है. वहीं, दूसरे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों में भारी रोष है. सभी का कहना था कि सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. हमलोग बेटियों को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन मनचलों ने बेटियों का जीना हराम कर दिया है. लगता है पुलिस प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है.
वार्ड पार्षद आरोपियों को छोड़ने को बोल रहे थे
जिस स्कूल में यह वारदात हुई है. वहां पर वार्ड छह के पार्षद अशोक खलखो भी पहुंचे थे. इस संबंध में स्कूल की प्राचार्या ने कहा कि पार्षद अशोक खलखो ने उनसे कहा था कि आरोपियों को छोड़ दें. जबकि इस बाबत पार्षद ने कहा कि जिन लोगों पर आरोप है, वे मेरे पड़ोसी हैं. उनलोगों ने मुझे बुलाया था. इस वजह से स्कूल गया था. वहां पर प्राचार्या से लड़कों को छोड़ने की बात नहीं कही थी. मैंने कहा था कि कौन सही और कौन गलत है, यह आप पहले देख लें इसके बाद निर्णय लें और प्राथमिकी दर्ज कराएं. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बेटी भी इसी स्कूल में पढ़ती है.
पीड़िता की जुबानी मनचलों की करतूत
08 अगस्त को ट्यूशन से घर जाने में छात्रा को टाइ पकड़ आई लव यू बोला :
-छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए स्कूल ड्रेस में कोचिंग गयी. पढ़ाई करने के बाद घर लौट रही थी तो स्कूटी पर सवार लड़का अपने एक और साथी के साथ लड़की को रास्ते में छोटे से तालाब के पास आगे से आकर रोका. विक्की ने छात्रा की टाई पकड़ा और कहा : मैं तुमसे प्यार करता हूं. इस पर लड़की बाेली : भैया, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं. मेरे साथ ऐसा मत कीजिए, मुझे घर जाने दीजिए. इस पर लड़का बोला ठीक है अभी तुम जाओ, पर याद रहे मुझे जवाब चाहिए. लड़की घर चली गयी. इस बारे में न मां को और न पिता को कुछ भी बताया. पिता ने कहा : उस घटना के बाद बेटी ने कोचिंग सेंटर जाना छोड़ दिया.
09 अगस्त को घर से स्कूल जाने में छात्रा का हाथ पकड़ जबरन ले जाने की कोशिश : घर से सुबह में स्कूल जाने के लिए निकली. इस क्रम में रास्ते में पानी जमे एक स्थान पर फिर से लड़का अपने एक साथी के साथ स्कूटी से पहुंचा. पूछा- क्या है जवाब. इस पर लड़की साइड निकल कर जाने लगी. इस पर लड़के ने उसका हाथ पकड़ा और स्कूटी पर जबरन बैठाने लगा. इस दौरान कुछ लोग आते दिखे, तो वे लोग भाग गये. फिर लड़की स्कूल चली गयी. इस घटना की जानकारी भी पारिवारिक सदस्यों को नहीं दी. यह बात पिता ने भी कही.
सीसीटीवी में कैद घटना की तस्वीर और प्रत्यक्षदर्शियों ने जो बताया
  • सुबह 07:20 बजे : दो आरोपी स्कूल के बाहर खड़े थे. एक आरोपी बार-बार गेट के आर-पार हो रहा था.
  • 07:21 बजे: छात्रा तेजी से स्कूल के अंदर गयी. फिर साथी छात्राओं को जानकारी दी कि उसको परेशान करने वाले लड़के बाहर खड़े हैं.
  • 07:25 बजे: सहेलियों के साथ गेट पर आकर दिखाया कि कौन लड़के उसे परेशान कर रहे हैं. फिर छात्रा ने प्राचार्या को जानकारी दी.
  • 07:26 बजे : आरोपी चिल्लाने
  • लगे कि बुलाओ हम प्राचार्या से बात करेंगे
  • 07:27 बजे: प्राचार्या स्कूल के गेट पर पहुंची और आरोपियों से बात करने की कोशिश की
  • 07:30 बजे : एक आरोपी ने स्कूल के अंदर प्रवेश कर छात्रा को सभी के सामने धमकाया और साथ चलने को कहा
  • 07:31 बजे : प्राचार्या और एक शिक्षिका को बात करने के दौरान आरोपी ने गोली मार देने की धमकी दी
  • 07:47 बजे: सदर थाना पुलिस पहुंची
  • 07:57 बजे: आरोपियों को जीप में लेकर थाने चली गयी. वहीं, एक अफसर ने घटना की जानकारी ली.
सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया कि लड़की से छेड़छाड़, अपहरण का प्रयास, गाली-गलौज और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. बालिग आरोपी अविनाश को जेल भेजा जायेगा, जबकि दो नाबालिग आरोपियों को रिमांड होम भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें