28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया के सवाल पर दल्लिी में होगा आंदोलन: वृंदा

झरिया के सवाल पर दिल्ली में होगा आंदोलन: वृंदाप्रतिनिधि, धनबादझरिया में आग व भूधंसान का सवाल राज्य एवं केंद्र सरकार के लिए प्रमुखता नहीं है. दोनों सरकारों की प्रमुखता है कोयला निकालना. झरिया के लोग मरें या बचें, पुनर्वास हो या नहीं, इससे सत्ता पर बैठे लोगों को कोई मतलब नहीं है. झरिया बचाओ समिति […]

झरिया के सवाल पर दिल्ली में होगा आंदोलन: वृंदाप्रतिनिधि, धनबादझरिया में आग व भूधंसान का सवाल राज्य एवं केंद्र सरकार के लिए प्रमुखता नहीं है. दोनों सरकारों की प्रमुखता है कोयला निकालना. झरिया के लोग मरें या बचें, पुनर्वास हो या नहीं, इससे सत्ता पर बैठे लोगों को कोई मतलब नहीं है. झरिया बचाओ समिति एवं नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में मिलेगा और अब झरिया बचाने के लिए दिल्ली में आंदोलन होगा. ये बातें सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने सोमवार को कही. वह जगजीवन नगर स्टाफ क्लब में पत्रकारों से बात कर रहीं थी. उन्होंने कहा कि आरएसपी कॉलेज और राज स्कूल शिफ्ट होने से कितनी ही लड़कियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को बगैर वैकल्पिक व्यवस्था किये बंद कर दिया गया. कतरास के लोग 50 दिन से आंदोलन कर रहे हैं, पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.जेटली का नाम महाझुठलीवृंदा ने अरुण जेटली पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के वित्त एवं रक्षा मंत्री का नाम जेटली नहीं महाझुठली है. क्योंकि वह महाझूठ बोलते हैं. केरल में उनके दिये गये बयान ने उनके पद की गरिमा कम की है. अभी तक आरएसएस ने सीपीएम के 65 कैडरों की हत्या की है. सीपीएम लाशों पर राजनीति नहीं करती. आरएसएस या भाजपा सीपीएम कैडर को पैसों से नहीं खरीद सकते.15 से देशव्यापी आंदोलनवृंदा करात ने कहा कि 15 अगस्त से देशव्यापी आंदोलन शुरू होगा. इसका नारा होगा आजादी बचाओ, जनवाद बचाओ, साझी विरासत बचाओ. उन्होंने मेक इन इंडिया नहीं सेव इंडिया पर जोर दिया. कहा विनिवेश के नाम पर आदिवासियों की जमीन कॉरपोरेट घरानों को देने की साजिश हो रही है. जो भी अपना स्वतंत्र विचार प्रकट करता है, उसे राष्ट्र द्रोही बताकर हमला किया जा रहा है.जनता सरकार के विरोध में : बक्शीसीपीएम के प्रदेश सचिव जीके बक्शी ने कहा कि झारखंड सरकार के खिलाफ जनता खुलकर सामने आ रही है. जनता के प्रतिरोध के कारण रघुवर सरकार सीएनटी एवं एसपीटी एक्ट के सवाल पर झुकी. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के संरक्षण में सांप्रदायिक हिंसा हो रही है. रघुवर सरकार गरीब आदिवासियों की जमीन उद्योगपतियों को देने में जुटी है. मौके पर सीपीएम के जिला सचिव सुरेश गुप्ता, गुणवंत राय मेहता, रामकृष्णा, असीम हलधर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें