Advertisement
रांची जिले में 811 टाना भगत चिह्नित किये गये
रांची: रांची जिले में 811 टाना भगत चिन्हित किये गये हैं. टाना भगतों की सबसे अधिक संख्या बेड़ो प्रखंड में है. जिला प्रशासन द्वारा टाना भगतों के चिन्हितीकरण की प्रक्रिया चल रही है. टाना भगतों को मुख्यधारा से जोड़ने व उनके उत्थान के लिए जिला स्तर पर टाना भगत विकास प्राधिकार समिति का भी गठन […]
रांची: रांची जिले में 811 टाना भगत चिन्हित किये गये हैं. टाना भगतों की सबसे अधिक संख्या बेड़ो प्रखंड में है. जिला प्रशासन द्वारा टाना भगतों के चिन्हितीकरण की प्रक्रिया चल रही है. टाना भगतों को मुख्यधारा से जोड़ने व उनके उत्थान के लिए जिला स्तर पर टाना भगत विकास प्राधिकार समिति का भी गठन किया गया है. पिछले दिनों समिति की बैठक हुई थी, जिसमें टाना भगतों ने अपनी मांगे रखी. बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में सभी विभागों को जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. समिति इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर राजस्व विभाग को जल्द भेजेगी.
जिला स्तर पर बनी कमेटी : जिला स्तर पर विकास प्राधिकार समिति का गठन किया गया है. उपायुक्त इस समिति के अध्यक्ष होते हैं. वहीं डीडीसी को उपाध्यक्ष व अपर समाहर्ता इसके सदस्य सचिव हैं. इसके अलावा जिले के सांसद, विधायक, मंत्री के प्रतिनिधि, टाना भगत समूह बहुल प्रखंड के प्रमुख, जिला कल्याण पदाधिकारी या आइटीडीए के परियोजना निदेशक, प्रमंडलीय वन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी या जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, जिला योजना पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, टाना भगत समूह से संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी और टाना भगत समूह से संबंधित प्रखंड के बीडीओ आदि सदस्य के तौर पर शामिल हैं.
आठ विभागों को मिली है जिम्मेवारी : टाना भगतों के सर्वांगीण विकास के लिए विभागवार जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसमें आठ विभाग (राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, कल्याण विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग, कला संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य विभाग व कौशल विकास एवं रोजगार सृजन विभाग) शामिल है.
किस अंचल में कितने टाना भगत हैं
अंचल चिह्नित टाना भगत
मांडर 147
चान्हो 116
बुढ़मू 173
बेड़ो 258
नामकुम 02
लापुंग 70
ईटकी 22
खलारी 27
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement