रांची: श्री महावीर मंडल रांची के सत्र 2014 की कार्यकारिणी के लिए बुधवार को कई सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया. अध्यक्ष पद के लिए तीन सदस्य मैदान में हैं. गुरुवार को दिन के दस से एक बजे के बीच नाम वापसी की जा सकती है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम स्कूट्रनी की गयी.
गुरुवार को प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी. शुक्रवार को आठ पदों के लिए 2100 मतदाता दिन के दस से शाम चार बजे तक दुर्गा मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में वोटिंग करेंगे. उसी दिन देर शाम परिणाम की घोषणा होगी.
कौन-कौन उम्मीदवार: अध्यक्ष : अशोक कुमार, जय सिंह यादव व विजय वर्मन, मंत्री : डॉ बिरेंद्र साहू, सतीश यादव, विक्रम सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष : राजासेन गुप्ता, लंकेश सिंह, संजय सहाय, मटुक यादव, प्रेम चौधरी व बलराम प्रसाद, सह मंत्री : ननकू तिर्की, विजय साहू व रमेश गोप, कोषाध्यक्ष : जगदीश वर्मा व रामकुमार वर्मा, अंकेक्षक : प्रेम सिंह, प्रचार मंत्री : लखपति साव व शंकर यादव ने नामांकन किया. अंकेक्षक पद के लिए प्रेम सिंह अकेले उम्मीदवार हैं.
मंडल के चुनाव पदाधिकारी उदयशंकर ओझा ने बताया कि सदस्यता शुल्क के नवीकरण का कार्य गुरुवार को दिन के एक बजे तक किया जायेगा. चुनाव के सफल आयोजन के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी उदयशंकर ओझा, हीरालाल साहू, गंगा प्रसाद यादव चुनाव प्रवेक्षक, विंदुल वर्मा, रोशन अग्रवाल, विष्णुदेव प्रसाद, रंजन कुमार, ज्योति कुमार सिन्हा सहित अन्य लगे हुए हैं. इधर, चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह है.