Advertisement
रातू रोड और बरियातू रोड में खुलेगा निगम का कार्यालय
रांची. बरियातू रोड और रातू रोड में रहनेवाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब इन क्षेत्रों के लोगों को अपने छोटे-मोटे कार्यों के लिए निबटारे के लिए रांची नगर निगम की मुख्य शाखा कचहरी आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि घर की समीप ही इनकी समस्या का निबटारा हो जायेगा. गौरतलब है कि रांची […]
रांची. बरियातू रोड और रातू रोड में रहनेवाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब इन क्षेत्रों के लोगों को अपने छोटे-मोटे कार्यों के लिए निबटारे के लिए रांची नगर निगम की मुख्य शाखा कचहरी आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि घर की समीप ही इनकी समस्या का निबटारा हो जायेगा. गौरतलब है कि रांची नगर निगम का एक अंचल कार्यालय डोरंडा में संचालित है.
नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आज : नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक गुरुवार दिन को 11 बजे से निगम सभागार में होगी. बैठक में शहर की साफ-सफाई सहित बरसात के दिनों में हो रहे जलजमाव पर चर्चा की जायेगी.
पद छोड़ने के लिए दो सिटी मैनेजरों ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र : रांची नगर निगम में कार्यरत दो सिटी मैनेजरों ने नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि को पत्र लिख कर नौकरी छोड़ने का आग्रह किया है. पत्र के आलोक में एक सिटी मैनेजर कुमार अभिषेक को सेवा मुक्त कर दिया गया है. वहीं, दूसरे सिटी मैनेजर शशांक शेखर से नगर आयुक्त ने आग्रह किया है कि वे दो दिन सोच विचार कर लें, उसके बाद भी अगर उन्हें लगेगा कि वे काम नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें भी सेवा मुक्त कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement