23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोषणा: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ सीएम की बैठक, दीनदयाल जयंती से शुरू होगी स्वास्थ्य बीमा योजना

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत होगी. इस वर्ष के अंत तक संताल परगना के चार जिले कालाजार से मुक्त होंगे. अगले वर्ष से तीन नये मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी. श्री दास ने यह […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत होगी. इस वर्ष के अंत तक संताल परगना के चार जिले कालाजार से मुक्त होंगे. अगले वर्ष से तीन नये मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी. श्री दास ने यह बातें केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सीके मिश्र व मुख्य सचिव के साथ हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में कही.
कालाजार को लेकर संताल में चल रहा विशेष अभियान : मुख्यमंत्री ने कहा कि संताल परगना के चार जिलों दुमका, साहेबगंज, पाकुड़ एवं गोड्डा में कालाजार को समाप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. उन्होंने कहा कि कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय की बच्चियां अपने सामाजिक शिक्षण सेवा के तहत कम से कम पांच गांव में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलायेंगी.

जो विद्यालय सबसे अच्छा काम करेगा, उसे एक लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने तीन और मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति प्रदान करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से विशेष पहल करने को कहा. साथ ही रांची के कांके स्थित सीआइपी को देश के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल संस्थानों में शामिल कराने की बात कही.
डॉक्टर व एएनएम गायब रहते हैं, तो सिविल सर्जन पर करें कार्रवाई : मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को सिविल सर्जन सहित क्षेत्र के सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को एक टूर डायरी का प्रपत्र देने का निर्देश दिया. कहा कि इनके क्षेत्र भ्रमण की निगरानी की जाये. अगर किसी भी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र पर कोई डॉक्टर या एएनएम नहीं पाये जाते हैं, तो सिविल सर्जन के खिलाफ सीधी और सख्त कार्रवाई करें. सिविल सर्जन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों का दायित्व है कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों पर नियंत्रण बनाये रखें. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव के सुझाव पर यह निर्देश दिया कि राज्य के वैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहां भवन हैं, चिकित्सक एवं अन्य सुविधाओं का अभाव है, वैसे केंद्रों को स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से पारदर्शी ढंग से चलाया जाये. इसके लिये विज्ञापन निकाले जायें. बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील बर्णवाल, एनएचएम के निदेशक कृपानंद झा समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
देवघर में 2019 तक काम करने लगेगा एम्स: मिश्रा
भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव सीके मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2019 तक देवघर में एम्स काम करने लगेगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार मिल कर काम करेगी. केंद्र सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगा. कालाजार, सुरक्षित मातृत्व और मातृ मृत्यु दर आदि पर विशेष फोकस करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें