मामले की सत्यता की जांच अलग-अलग स्तर से लगायी जा रही है़ प्रदेश यूथ कांग्रेस के लिए बनाये गये प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर, पीआरओ सुरेंद्र यादव ने कहा है कि मामले को लेकर केंद्रीय नेतृत्व गंभीर है़ पार्टी की छवि धूमिल नहीं होने दी जायेगी़ श्री यादव ने कहा कि यह संगठन को बदनाम करने की साजिश लगती है़ पीआरओ ने कहा कि इस संबंध में झारखंड में चुनाव का काम देख रहे, जिला रिटर्निंग ऑफिसर, डीआरओ से भी बातचीत की जा रही है़.
Advertisement
यूथ कांग्रेस चुनाव मामले की जांच शुरू
रांची. यूथ कांग्रेस के चुनाव में पैसे के लेन-देन का आरोप लगा है़ चुनाव पदाधिकारी के साथ यूथ कांग्रेस के एक नेता के बीच का ऑडियो स्टिंग सामने आया है़ इस मामले में शिकायत केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंची है़ पार्टी के केंद्रीय चुनाव कंट्रोलर, सीइसी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संज्ञान में भी मामला […]
रांची. यूथ कांग्रेस के चुनाव में पैसे के लेन-देन का आरोप लगा है़ चुनाव पदाधिकारी के साथ यूथ कांग्रेस के एक नेता के बीच का ऑडियो स्टिंग सामने आया है़ इस मामले में शिकायत केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंची है़ पार्टी के केंद्रीय चुनाव कंट्रोलर, सीइसी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संज्ञान में भी मामला आया है़. केंद्रीय नेतृत्व ने इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है़ यूथ कांग्रेस का चुनाव कराने झारखंड आये चुनाव पदाधिकारियों में हड़कंप है़.
मामले की सत्यता की जांच अलग-अलग स्तर से लगायी जा रही है़ प्रदेश यूथ कांग्रेस के लिए बनाये गये प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर, पीआरओ सुरेंद्र यादव ने कहा है कि मामले को लेकर केंद्रीय नेतृत्व गंभीर है़ पार्टी की छवि धूमिल नहीं होने दी जायेगी़ श्री यादव ने कहा कि यह संगठन को बदनाम करने की साजिश लगती है़ पीआरओ ने कहा कि इस संबंध में झारखंड में चुनाव का काम देख रहे, जिला रिटर्निंग ऑफिसर, डीआरओ से भी बातचीत की जा रही है़.
मुझे बदनाम किया जा रहा है : अभिजीत राज
यूथ कांग्रेस के चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार अभिजीत राज का नाम ऑडियो स्टिंग में सामने आया है़ श्री राज उपाध्यक्ष बने है़ं उन्होंने सारे आरोप को खारिज करते हुए कहा कि एक साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है़ वह जमीनी कार्यकर्ता है़ं ग्रास रूट से संगठन में अपनी पहचान बनायी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement