हटिया. जगन्नाथपुर पुलिस की पहल पर रविवार को चंदाघासी गांव में पुलिस और ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में मुखिया इंदु तिर्की, पूर्व मुखिया निकोलस एक्का, अनिल महतो, महादेव मिर्धा के अलावा करीब 300 स्त्री, पुरुष और युवक शामिल थे. बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया […]
हटिया. जगन्नाथपुर पुलिस की पहल पर रविवार को चंदाघासी गांव में पुलिस और ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में मुखिया इंदु तिर्की, पूर्व मुखिया निकोलस एक्का, अनिल महतो, महादेव मिर्धा के अलावा करीब 300 स्त्री, पुरुष और युवक शामिल थे.
बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि वे गांव में हड़िया-दारू नहीं बिकने देंगे. हड़िया-दारू का सेवन नहीं करने का भी वचन ग्रामीणों ने पुलिस को दिया है. सभी लोगों ने यह भी आश्वासन दिया कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान देंगे. गांव में अापराधिक प्रवृत्ति के लोगों को देखने पर तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देंगे.
बैठक में शामिल ग्रामीणों को थाना प्रभारी ने बच्चा चोरी की अफवाह पर ध्यान नहीं देने और डायन-बिसाही से संबंधित अफवाहों पर रोक लगाने का निर्देश दिया. ग्रामीणों को यह भी आश्वासन दिया गया कि पुलिस आम लोगों को सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है. इसलिए आम लोग भी पुलिस का सहयोग करें.