Advertisement
अब घर तक पहुंचाये जायेंगे प्रमाण पत्र, प्रभात खबर से बातचीत में बोले CM रघुवर दास
गिरिडीह: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अब शासन पर जनता की सीधी भागीदारी का प्रयास शुरू कर दिया गया है. जनसहयोग से शासन चलेगा. इससे भ्रष्टाचार में काफी कमी आयेगी. पंचायत सचिवालय में आय, आवासीय व जाति प्रमाण पत्र बनेंगे. प्रमाण पत्रों को सीधे घर तक पहुंचाने का काम भी किया जायेगा. इसके लिए […]
गिरिडीह: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अब शासन पर जनता की सीधी भागीदारी का प्रयास शुरू कर दिया गया है. जनसहयोग से शासन चलेगा. इससे भ्रष्टाचार में काफी कमी आयेगी. पंचायत सचिवालय में आय, आवासीय व जाति प्रमाण पत्र बनेंगे. प्रमाण पत्रों को सीधे घर तक पहुंचाने का काम भी किया जायेगा. इसके लिए राज्य में 16 हजार स्वयं सेवकों को जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा, 18 से 35 वर्ष के युवक, जो देश सेवा की भावना रखते हैं, रचनात्मक कार्यों पर विश्वास करते हैं, इस कार्य के लिए आगे आयें. स्वयं सेवकों को सरकार प्रोत्साहन राशि भी देगी. मुख्यमंत्री प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने शनिवार को गिरिडीह पहुंचे थे. इस दौरान प्रभात खबर से खास बातचीत की.
गोल्डेन पीरियड को बरबाद किया : उन्होंने कहा, झारखंड अलग होने के बाद 14 वर्षों तक अन्य दलों ने राज्य को बदनामी की दिशा में आगे बढ़ाया. इन दलों ने न सिर्फ झारखंड के गोल्डेन पीरियड को बरबाद कर दिया, बल्कि बेरोजगारों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया है. झारखंड में सरकार बनने के साथ ही हमने नियुक्तियों का अवसर दिया. अब तक एक लाख से भी ज्यादा नियुक्तियां हो चुकी हैं. 50 हजार से ज्यादा नियुक्तियां प्रक्रिया में है. चार हजार से ज्यादा डॉक्टर बहाल किये गये हैं. शीघ्र ही और डॉक्टरों की बहाली की जायेगी. बिजली बोर्ड में भी 600 लोगों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
सरकार बेदाग : उन्होंने कहा : हमने झारखंड में बेदाग सरकार देने का काम किया है. ढाई साल में न ही किसी मंत्री और न ही किसी बड़े अधिकारी पर कोई गंभीर आरोप लगे हैं. नीचले स्तर पर भ्रष्टाचार से इंकार नहीं कर सकता. अब नीचले स्तर पर भी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कोशिश होगी. शीघ्र ही भ्रष्टाचार पर सरकार की कार्रवाई दिखेगी. जिला और प्रखंड स्तर पर को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति की जायेगी. ये डीसी व बीडीओ को पंचायत सचिवालय के साथ समन्वय करा कर काम करायेंगे. सिविल सोसाइटी को शासन के कार्यों में निर्णय व निगरानी का काम सौंपा जायेगा.
सूचना तकनीक से आयेगी पारदर्शिता : मुख्यमंत्री ने कहा, सूचना तकनीक को मजबूत करने से जहां जनता व शासन के बीच की दूरी में कमी आयेगी, वहीं शासन पारदर्शी होगा. आइटी के उपयोग से भ्रष्टाचार व बिचौलियावाद पर भी अंकुश लग सकेगा. झारनेट द्वारा पंचायतों में इंटरनेट की सेवा उपलब्ध करायी जायेगी.
झारखंड में बिजली की कमी नहीं
सीएम ने कहा, झारखंड में बिजली की कमी नहीं है. लेकिन ट्रांसमिशन लाइन के अभाव में बिजली कई इलाकों में नहीं पहुंच पा रही है. गिरिडीह, रांची समेत कई जिलों में बिजली की समस्या है. लोगों के इस दर्द से हम भी वाकिफ हैं. शीघ्र ही राज्य में 61 पावर ग्रिड व 257 पावर सब स्टेशन का निर्माण पूरा हो जायेगा. बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ-साथ ठेका लेनेवाली एजेंसी के साथ भी बैठक की गयी है. उन्हें दो साल के स्थान पर आठ माह में निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है.
राहुल, लालू, बाबूलाल देश पर बोझ
मुख्यमंत्री ने कहा, देश में महागठबंधन का भविष्य नहीं है. भाजपा विरोधी शक्ति जीतना विरोध करेगी, कमल उतना खिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर आम जनता का विश्वास बढ़ा है. भारत स्वर्णिम युग की ओर अग्रसर है. मुख्यमंत्री कहा, लालू प्रसाद, बाबूलाल मरांडी समेत राहुल गांधी, मायावती, मुलायम सिंह जैसे लोग देश के लिए बोझ हैं. इन लोगों ने जनता को ठगने का काम किया है. लोगों का भरोसा ऐसे नेताओं से उठ गया है. अब देश में परिवारवाद की राजनीति चलनेवाली नहीं. लालू ने परिवार के लिए सत्ता का दुरुपयोग किया है. 20 साल तक लालू प्रसाद ने जिस गरीब यादवों के भरोसे राजनीति की, क्या उनका उत्थान हो सका. लेकिन लालू ने वोट हासिल किया, सत्ता हासिल की और फिर अर्थ भी हासिल कर लिया. लालू को गरीब यादवों की आह लग गयी. नीतीश कुमार को दोष देने से क्या फायदा. मुख्यमंत्री ने कहा, गीता में जो कहा गया वह सत्य साबित हो रहा है. कर्म का फल लोग यहीं भुगतते हैं. लालू भी भुगत रहे हैं. पटना व रांची के चक्कर लगा रहे हैं. उनके परिजनों को पटना व दिल्ली का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
सरकार शराबबंदी के पक्ष में
मुख्यमंत्री ने कहा, झारखंड सरकार भी शराबबंदी के पक्ष में है, लेकिन इसकी प्रक्रिया धीरे-धीरे होगी. सबसे पहले लोगों को जागरूक किया जायेगा. इसके बाद धीरे-धीरे सरकार शराब की दुकानों को बंद करेगी. सरकार ने घोषणा की है कि जो गांव नशामुक्त होंगे, उन्हें एक लाख रुपये दिये जायेंगे. रांची के अनगड़ा प्रखंड में दो ऐसे गांव को चिह्नित किया गया है. इन गांवों को भी एक-एक लाख की राशि दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement