हजारीबाग मनरेगा घोटाला के आठ आरोपियों को अग्रिम जमानत 10-10 हजार रुपये की कैश सिक्यूरिटी जमा करने का निर्देश मामले में पुलिस ने 15 लोगों को आरोपी बनाया है रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में गुरुवार को हजारीबाग मनरेगा घोटाले के आरोपियों की अोर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने दोनों पक्षों के जवाब को देखते हुए याचिका को स्वीकार कर लिया. अदालत ने अग्रिम जमानत देते हुए कहा कि सभी आरोपी 10-10 हजार रुपये की कैश सिक्यूरिटी जमा करायें. हेमराज यादव, नाथो यादव, उपेंद्र यादव, पुनीत यादव, मोहन साव, रामवृक्ष सिंह, रवि भूषण व मो तामिद अहमद को अग्रिम जमानत दी गयी. उल्लेखनीय है कि हजारीबाग के उपायुक्त के निर्देश पर मनरेगा योजना में गड़बड़ी की प्राथमिकी चाैपारण थाना में दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में सरकारी कर्मचारी, मुखिया व लाभुक समेत कुल 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है. आठ लाख की मनरेगा योजना में छह तालाब की खुदाई करनी थी. आरोप है कि तालाबों की खुदाई मजदूरों के बदले जेसीबी से करायी जा रही थी, जबकि मनरेगा में मशीन का उपयोग नहीं होना है.
हजारीबाग मनरेगा घोटाला के आठ आरोपियों को अग्रिम जमानत
हजारीबाग मनरेगा घोटाला के आठ आरोपियों को अग्रिम जमानत 10-10 हजार रुपये की कैश सिक्यूरिटी जमा करने का निर्देश मामले में पुलिस ने 15 लोगों को आरोपी बनाया है रांची. झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत में गुरुवार को हजारीबाग मनरेगा घोटाले के आरोपियों की अोर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement