रांची: निगरानी विभाग ने सोमवार को फूड इंस्पेक्टर संजय कुमार को सदर अस्पताल परिसर से तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. वह कांके निवासी मनोज कुमार से रिश्वत ले रहे थे. मनोज कुमार चाउमिन बनाने का काम करते हैं.
उन्होंने लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था. लाइसेंस जारी करने के नाम पर फूड इंस्पेक्टर ने चार हजार रुपये की मांग की थी. इससे पहले एक हजार रुपये दिये गये थे. संजय कुमार को गिरफ्तार कर निगरानी की टीम उनके कडरू एजी कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची. वहां वह भाड़े के मकान में रहते हैं. निगरानी की टीम ने उनके घर को सर्च किया. वहां से टीम को 80 हजार रुपये नकद मिले. बीमा से संबंधित कुछ कागजात भी मिले हैं. निगरानी के एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि 80 हजार नकद के अलावा उनके घर से किसी संपत्ति के कागजात नहीं मिले हैं.
फूड इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि मनोज कुमार ने उन्हें कोई रिश्वत नहीं दी है. लाइसेंस बनवाने के लिए उन्होंने मुङो तीन हजार रुपया बातौर फीस बोल कर दी. बाद में इसी रकम को रिश्वत की रकम बता रहे हैं. वह इस मामले में निदरेष हैं.