Advertisement
कोल्ड स्टोरेज में फंसी हैं ढाई करोड़ की सब्जियां
रांची : बोड़ेया, कांके स्थित कोल्ड स्टोरेज में करीब ढाई करोड़ की सब्जियां रखी हुई हैं. इनका निकालना संभव नहीं हो रहा है. सब्जियों को कोल्ड करने के लिए अमोनिया के प्रवाह को रोक दिया गया है. ऐसा कोल्ड स्टोरेज के भवन में दरार पड़ जाने के कारण हुआ है. लगातार बारिश से भवन की […]
रांची : बोड़ेया, कांके स्थित कोल्ड स्टोरेज में करीब ढाई करोड़ की सब्जियां रखी हुई हैं. इनका निकालना संभव नहीं हो रहा है. सब्जियों को कोल्ड करने के लिए अमोनिया के प्रवाह को रोक दिया गया है. ऐसा कोल्ड स्टोरेज के भवन में दरार पड़ जाने के कारण हुआ है. लगातार बारिश से भवन की स्थिति और खतरनाक हो गयी है.
इस कोल्ड स्टोरेज का निर्माण वेजफेड ने कराया था, जबकि संचालन एक निजी एजेंसी करती है. वेजफेड के एमडी ने भवन की स्थिति देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग से स्थिति का आकलन करने का आग्रह किया था.
मंगलवार को आपदा प्रबंधन और अग्निशमन विभाग के अधिकारी-कर्मी पूरे साजो समान के साथ मौके पर पहुंचे. आपदा प्रबंध विभाग की ओर से आये एनडीआरएफ की टीम ने अमोनिया गैस के रिसाव होनेवाले संभावित खतरे को दूर कर दिया. कोल्ड स्टोरेज में संचारित अमोनिया गैस को पानी में डाल दिया गया है. वहां पड़े करीब 1.50 लाख रुपये के अमोनिया गैस के स्टॉक को भी नष्ट कर दिया गया है. घटिया निर्माण और लगातार हो रही बारिश से वहां रखी सब्जियों पर संकट है.
करीब 2500 एमटी आलू-मक्का है : कोल्ड स्टोरेज की क्षमता करीब 2600 एमटी है. अभी यहां करीब 2500 मिट्रिक टन मक्का और आलू रखा हुआ है. संचालकों ने बताया कि 10 रुपये प्रति किलो मक्का और आलू के हिसाब से इसकी कीमत 2.50 करोड़ रुपये के आसपास है. कोल्ड स्टोरेज में 21 जुलाई को अंतिम लोडिंग हुई थी. 22 जुलाई से ही स्थिति खराब हो गयी थी, जिसकी सूचना वेजफेड के अधिकारियों को दी गयी थी.
बंद करा दिया गया है प्लांट : वेजफेड के एमडी जयदेव प्रसाद ने बताया कि प्लांट बंद करा दिया गया था. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव जटाशंकर चौधरी ने बताया कि मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम भेजी गयी थी. टीम ने अमोनिया रिसाव की संभावना समाप्त कर दी. आसपास के लोगों को सतर्क किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement