21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भारी बारिश के मद्देनजर बुधवार को बंद रहेंगे स्कूल

रांची : जिले में आज भारी बारिश से दिनभर लोग परेशान रहे. मंगलवार की सुबह एक ऑटो पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं शाम तक रांची के बेड़ों तथा मांडर को जोड़ने वाली पुल पानी में डूब गयी. बड़ा तालाब का जलस्तर रोड के बराबर हो गया. उधर जिला प्रशासन […]

रांची : जिले में आज भारी बारिश से दिनभर लोग परेशान रहे. मंगलवार की सुबह एक ऑटो पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं शाम तक रांची के बेड़ों तथा मांडर को जोड़ने वाली पुल पानी में डूब गयी. बड़ा तालाब का जलस्तर रोड के बराबर हो गया. उधर जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों को बुधवार तक बंद रखने का आदेश दिया है.

स्कूलों को बंद रखने का आदेश
जिले में अत्यधिक बारिश के मद्देनजर अभिभावकों से प्राप्त अनुरोध के बाद रांची के जिला प्रशासन ने निजी, गैर सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं सरकारी विद्यालयों के प्राचार्य व प्रबंध समिति को स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. प्रारंभ से वर्ग 8 तक की सभी कक्षाओं का संचालन 26.7.2017 को स्थगित रहेगा.
कल बंद रहेंगे रांची के स्कूल
भारी बारिश के मद्देनजर रांची के स्कूल बंद रहेंगे. इन स्कूलों में डीपीएस , सेक्रेट हर्ट ,सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा,डीएवी ग्रुप ,संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा,मनन विद्या,केराली स्कूल ,संत थॉमस ,टेंडर हर्ट ,लोयला कान्वेंट, बुटी व हिनू,जेके इंटरनेशनल ,स्टार इंटरनेशनल, नगड़ी व कोकर,संत अंथोनी ,डीएवी आलोक, पुंदाग ,सच्चिदानंद ज्ञान भारती ,ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, हटिया,डीएवी नागेश्वर पब्लिक स्कूल, हटिया,बिशप वेस्टकॉट,लाला लाजपत राय स्कूल,सरला-बिरला ,गुरुनानक स्कूल,गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, कमरे,ब्रिजफोर्ड पब्लिक स्कूल, तुपुदाना,डीएवी हेहल,लेडी केसी रॉय स्कूल ,ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जी एंड एच स्कूल,संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू,संत चार्ल्स, हेसाग शामिल है.
संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू,संत चार्ल्स, हेसाग ,चिरंजीवी पब्लिक स्कूल,शारदा ग्लोबल स्कूल,आदर्श विद्या मंदिर, कोकर,विद्या विकास पब्लिक स्कूल,निर्मला कान्वेंट स्कूल ,यूरो किड्स, कांके रोड व मोरहाबादी ,इस्ट प्वाइंट स्कूल, लालपुर,यूके पब्लिक स्कूल, बुटी,बर्लिंन पब्लिक स्कूल,साइ इंटरनेशनल स्कूल, बरियातू ,ए वन पब्लिक स्कूल, नेवरी विकास ,डीएवी शिक्षादीप कमरे,एवी डेविस स्कूल, गांधीनगर ,फस्ट मार्क पब्लिक स्कूल, बरियातू ,संत स्टीफेंस स्कूल, हिनू ,इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कांके ,जस्ट किडस, पंडरा हेहल ,विवेकानंद विद्या मंदिर, धुर्वा,फ्लोरेंस नाइटेंगल, बिरसा चौक ,संत माइकल्स स्कूल ,मेटास सेवेंथ डे बरियातू,बचपन प्ले स्कूल, कांके ,श्रद्धानंद बाल मंदिर, कमरे,दून पब्लिक स्कूल, मोरहाबादी,स्टेप बाई स्टेप स्कूल, बरियातू ,शेरवुड एकेडमी ,संत माइकल्स किड्स स्कूल ,प्रभात तारा अंग्रेजी माध्यम ,जीबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, कांके में झारखंड बंद के मद्देनजर बंद रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें