Advertisement
जमीन विवाद को मैनेज करने के लिए जेल से संदीप थापा व सोनू इमरोज मांग रहे हैं रंगदारी
रांची : जेल में बंद कुख्यात अपराधी संदीप थापा व सोनू इमरोज ने कांके रोड में एक जमीन के विवाद को मैनेज करने के लिए प्रति कट्ठा 50 हजार की रंगदारी की मांग की है़ इस संबंध में कांके थाना में संदीप थापा, सोनू इमरोज, गुड्डू खान व लड्डू खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की […]
रांची : जेल में बंद कुख्यात अपराधी संदीप थापा व सोनू इमरोज ने कांके रोड में एक जमीन के विवाद को मैनेज करने के लिए प्रति कट्ठा 50 हजार की रंगदारी की मांग की है़ इस संबंध में कांके थाना में संदीप थापा, सोनू इमरोज, गुड्डू खान व लड्डू खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
इस संबंध में पॉवर ऑफ अटर्नी लिये राजीव सिंह ने बताया कि कांके रोड में 13 एकड़ जमीन बनारस निवासी शंभु लाल शर्मा के नाम से है़ शंभु लाल शर्मा ने वह जमीन देखरेख करने के लिए गोविंद लाल को दी थी. गोविंद लाल ने चंदवे निवासी जलील साह को किसी प्रकार से 1़ 53 एकड़ जमीन बेच दी़ बाद में 1986 में शंभु लाल शर्मा ने एलआरडीसी के कोर्ट में केस कर दिया और 1988 में केस जीत गये और जमीन का मोटेशन रद्द करने की अनुशंसा हुई थी़ उसके बाद भी उस जमीन पर कब्जा का प्रयास चलता रहा़ सारा कुछ मैनेज करने के लिए जेल में बंद दाेनों अपराधियों ने दूसरे पक्ष से रंगदारी की मांग की़ उसी को लेकर तीन जुलाई को कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement