अपार्टमेंट के लाेगों ने नगर विकास मंत्री को बताया कि बरसात में घर से महिलाएं और बच्चे नहीं निकलते हैं. बड़े वाहन से भी नहीं निकला जा सकता है. स्थल निरीक्षण के बाद श्री सिंह ने अपार्टमेंट के लाेगों के साथ बैठक की. लोगाें ने उनसे तीन प्रमुख मांगें रखीं. पहली स्ट्रीट लाइट लगे, दूसरी रोड का निर्माण हो और तीसरी नाली बनवायी जाये. मंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र मांगें पूरी जायेंगी.
Advertisement
बसों के चलने से टूट गयी है सड़क, भरा है कीचड़ नारकीय जीवन जी रहे चुनवा टोली के निवासी
रांची : खादगढ़ा बस स्टैंड के पीछे चुनवा टोली के लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं. मोहल्ला तक जानेवाली सड़क पर कीचड़ से भरी हुई है. बसों के अाने-जाने से सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है. जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं, जहां पानी जमा हो गया है. कीचड़ और पानी जमा होने के कारण आकांक्षा अपार्टमेंट […]
रांची : खादगढ़ा बस स्टैंड के पीछे चुनवा टोली के लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं. मोहल्ला तक जानेवाली सड़क पर कीचड़ से भरी हुई है. बसों के अाने-जाने से सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है. जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं, जहां पानी जमा हो गया है. कीचड़ और पानी जमा होने के कारण आकांक्षा अपार्टमेंट में रहनेवाले करीब 80 परिवार के लोगों का घर से निकला दूभर हो गया है. आकांक्षा अपार्टमेंट के लोगाें के आग्रह पर शुक्रवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह सुबह 10 बजे हालात का जायजा लेने पहुंचे.
अपार्टमेंट के लाेगों ने नगर विकास मंत्री को बताया कि बरसात में घर से महिलाएं और बच्चे नहीं निकलते हैं. बड़े वाहन से भी नहीं निकला जा सकता है. स्थल निरीक्षण के बाद श्री सिंह ने अपार्टमेंट के लाेगों के साथ बैठक की. लोगाें ने उनसे तीन प्रमुख मांगें रखीं. पहली स्ट्रीट लाइट लगे, दूसरी रोड का निर्माण हो और तीसरी नाली बनवायी जाये. मंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र मांगें पूरी जायेंगी.
सड़क पर बसों का कब्जा : अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि अपार्टमेंट और मोहल्ला की मुख्य सड़क पर बस वालों का कब्जा रहता है. बस संचालक सड़क पर वाहन खड़ा कर देते हैं. बसें को धोते हैं, जिसका पानी भी सड़क पर जमा हो जाता है. आरआरडीए की जमीन पर आधा दर्जन बसें जमा हो जाती हैं. बसों को हटाने के लिए कहने पर बस संचालक अभद्र व्यवहार करते हैं. बरसात के समय पर अपार्टमेंट में पानी जमा हो जाता है.
बच्चों का स्कूल जाना हुआ मुश्किल : अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि बरसात में बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो जाता है. बाइक या स्कूटी पर बच्चों को ले जाने में डर लगता है. कई बार बच्चे फिसल कर गिर कर घायल भी गये हैं. महिलाएं बाजार नहीं कर पाती हैं.
संक्रामक रोगों काे न्योता दे रही गंदगी : बरसात में जगह-जगह पानी जमा हो जाता है. पानी निकासी के लिए नाली नहीं बनी है. इसके कारण संक्रामक बीमारी जैसे डेंगू, मलेरिया, डायरिया व टाइफाइड होने की आशंका रहती है. अपार्टमेंट के पास चापानल है. चापानल के पास बड़ा गड्ढा है, जहां गंदा पानी जमा है. इसके कारण दिन में ही यहां मक्खी व मच्छर भिनभिनाते रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement