रांचीः एटीएम कार्ड का नंबर व पिन नंबर की जानकारी लेकर शहर में ठगी का सिलसिला जारी है. ठगी का शिकार रिम्स कैंपस स्थित भारतीय स्टेट बैंक का आरएमसीसी ब्रांच के ग्राहकों को बनाया जा रहा है. अब तक चार लोगों को एक ही नंबर के मोबाइल नंबर से (91-72503-23702) कॉल कर ठगी का प्रयास किया गया.
बरियातू थाना के एएसआइ उदय कुमार व रिम्सकर्मी (पैथोलॉजी विभाग) कमलेश सिंह को भी 30 मार्च को ठगने का प्रयास किया गया. हालांकि अपनी चतुराई से दोनों बच गये. वहीं एक दंपती के दो अकाउंट से 22 हजार रुपये की निकासी अपराधियों ने कर ली.
कैसे करते हैं ठगी: साधना पांडेय ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि मोबाइल नंबर 91-72503-23702 से रविवार की सुबह 7.30 बजे फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने एटीएम कार्ड का आधा नंबर बता दिया और उसके बाद आगे का नंबर व पिन नंबर पूछा. उसने कहा कि अप्रैल से पुराना एटीएम कार्ड व पिन नंबर बदल जायेगा. आप लोग अपना एटीएम कार्ड व पिन नंबर बतायें. हमारा नंबर जानने के बाद फोन करनेवाले ने मेरे पति का एटीएम कार्ड व पिन नंबर पूछा. उसके बाद थोड़ी ही देर में अकाउंट से रुपये निकालने का मैसेज मोबाइल पर आया. साधना के अकाउंट से 20210 रुपये व मनोज कुमार के अकाउंट से 2210 रुपये की निकासी कर ली गयी थी. साधना पांडेय ने दोबारा फोन कर उस व्यक्ति से पूछा..आपने तो हमलोगों का अकाउंट खाली कर दिया. उसने कहा कि 22 हजार रुपये ही तो था.