रेल अधिकारियों का कहना है कि इस आंकड़े को देखकर यही लग रहा है कि लोग लंबे समय से इसके चलने का इंतजार कर रहे थे. वहीं, मालदा से सूरत तक में सभी श्रेणियों में खासा संख्या में सीटें खाली है. वहीं, सूरत से मालदा के लिए आरक्षण का काम एक से दो दिनों में शुरू हो जायेगा. मालूम हो कि रांची से यह ट्रेन 29 जुलाई की रात को खुलेगी. यह ट्रेन रात 11.55 बजे रांची पहुंचेगी अौर 12.10 बजे खुलेगी. वहीं 13425 / 13426 मालदा टाउन-सूरत-मालदा एक्सप्रेस 29 से मालदा से अौर 31 से सूरत से चलेगी. गाड़ी संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (साप्ताहिक) के समय एवं ठहराव में मालदा टाउन और दुर्गापुर एवं राजाबेरा और राउरकेला के बीच कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. इसी तरह गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) के समय एवं ठहराव में दुर्गापुरऔर मालदा टाउन एवं झारसुगुडा और राउरकेला के बीच कोई परिवर्तन नहीं हुआ है .
Advertisement
रांची से मिला बेहतर रिस्पॉन्स, मालदा-सूरत के लिए आरक्षण शुरू, एसी फुल, स्लीपर में केवल 14 सीटें ही खाली
रांची: मालदा-सूरत ट्रेन काे रांची के लोगों का अच्छा रिस्पाॅन्स मिल रहा है. बुधवार को इस ट्रेन के खुलने की अाधिकारिक घोषणा की गयी अौर गुरुवार शाम छह बजे तक में सेकेंड एसी में मात्र एक सीट खाली थी. वहीं, थर्ड एसी में दो वेटिंग, स्लीपर में मात्र 14 सीटें खाली हैं. रेल अधिकारियों का […]
रांची: मालदा-सूरत ट्रेन काे रांची के लोगों का अच्छा रिस्पाॅन्स मिल रहा है. बुधवार को इस ट्रेन के खुलने की अाधिकारिक घोषणा की गयी अौर गुरुवार शाम छह बजे तक में सेकेंड एसी में मात्र एक सीट खाली थी. वहीं, थर्ड एसी में दो वेटिंग, स्लीपर में मात्र 14 सीटें खाली हैं.
रेल अधिकारियों का कहना है कि इस आंकड़े को देखकर यही लग रहा है कि लोग लंबे समय से इसके चलने का इंतजार कर रहे थे. वहीं, मालदा से सूरत तक में सभी श्रेणियों में खासा संख्या में सीटें खाली है. वहीं, सूरत से मालदा के लिए आरक्षण का काम एक से दो दिनों में शुरू हो जायेगा. मालूम हो कि रांची से यह ट्रेन 29 जुलाई की रात को खुलेगी. यह ट्रेन रात 11.55 बजे रांची पहुंचेगी अौर 12.10 बजे खुलेगी. वहीं 13425 / 13426 मालदा टाउन-सूरत-मालदा एक्सप्रेस 29 से मालदा से अौर 31 से सूरत से चलेगी. गाड़ी संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (साप्ताहिक) के समय एवं ठहराव में मालदा टाउन और दुर्गापुर एवं राजाबेरा और राउरकेला के बीच कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. इसी तरह गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) के समय एवं ठहराव में दुर्गापुरऔर मालदा टाउन एवं झारसुगुडा और राउरकेला के बीच कोई परिवर्तन नहीं हुआ है .
गरीब रथ में अधिकतर सीटें खाली
ट्रेन संख्या 12831 धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस में 543 सीटें खाली हैं. यह ट्रेन सोमवार 24 जुलाई को बोकारो स्टील सिटी से शाम 5.40 बजे खुलेगी अौर मंगलवार को सुबह आठ बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. मालूम हो कि यह ट्रेन अगली सूचना तक धनबाद के बजाय बोकारो स्टील सिटी तक ही आयेगी और वहीं से खुलेगी. 12832 भुवनेश्वर धनबाद गरीब रथ 23 को भुवनेश्वर से रात सवा आठ बजे खुलेगी अौर सोमवार को सुबह 9.20 बजे बोकारो पहुंचेगी. अधिकारियों को उम्मीद है कि धीरे-धीरे इस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगेगी .
धनबाद-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 22 अगस्त तक चलेगी
चंद्रपुरा-धनबाद रेलखंड के बंद होने के कारण यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा धनबाद और आसनसोल के बीच गाड़ी संख्या 03301/03302 आसनसोल-धनबाद-आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. नयी व्यवस्था के तहत अब इस ट्रेन का परिचालन अब 22 अगस्त तक होगा. पूर्व में इसका परिचालन 22 जुलाई तक ही किया गया था. गाड़ी संख्या 03301 आसनसोल-धनबाद मेमू स्पेशल ट्रेन आसनसोल से 10.10 बजे खुलकर 11.35 बजे धनबाद पहुंचती है. वापसी में, गाड़ी संख्या 03302 धनबाद–आसनसोल मेमू स्पेशल धनबाद से 11.45 बजे खुलकर 13.10 बजे आसनसोल पहुंचती है. आसनसोल एवं धनबाद के बीच यह मेमू स्पेशल बाराचक, सीतारामपुर, कुल्टी, बराकर, कुमारदुबी, मुगमा,थापरनगर, कालुबथान, छोटा अम्बोना, प्रधानखूंटा, डोकरा हाल्ट पर रुक रही है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement