इस बार भी चुनाव में दो गुटों के उतरने की संभावना है. दोनों गुटों ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. सूत्रों के अनुसार, एक ओर रंजीत गाड़ोदिया की टीम, तो दूसरी ओर मुकुल तनेजा की टीम है. दोनों गुट टीम बनाने में लग गये हैं. रंजीत गाड़ोदिया की संभावित टीम में कुणाल अजमानी, आनंद गोयल, राहुल मारू, सोनी मेहता, वरुण जालान, अश्विनी राजगढ़िया, राम बांगड़, मुकेश पांडेय, संजय अखौरी, प्रमोद श्रीवास्तव, किशन अग्रवाल, ज्योति कुमार, प्रवीन जैन आदि शामिल हैं. जबकि मुकुल तनेजा की संभावित टीम में मनीष सर्राफ, राम नारसरिया, प्रेमचंद श्रीवास्तव, शैलेश अग्रवाल, नवनीत गाड़ोदिया, निरंजन शर्मा, ओम प्रकाश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, गौतम कुमार, आरडी सिंह, काशी कनोइ, किशोर मंत्री, अनिल अग्रवाल, अत्मजीत सिंह, कमल जैन, पूजा ढाढा, जुबीन ठक्कर, राहुल साबू आदि शमिल हैं.
Advertisement
झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर सरगरमी, 27 अगस्त या तीन सितंबर को हो सकता है एफजेसीसीआइ का चुनाव
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) के नये सत्र का चुनाव अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में होने वाला है. संभवत: 27 अगस्त या तीन सितंबर को चुनाव होगा. झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर अभी से ही सरगरमी तेज हो गयी है. इस बार भी चुनाव […]
रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) के नये सत्र का चुनाव अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के पहले सप्ताह में होने वाला है. संभवत: 27 अगस्त या तीन सितंबर को चुनाव होगा. झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर अभी से ही सरगरमी तेज हो गयी है.
इस बार भी चुनाव में दो गुटों के उतरने की संभावना है. दोनों गुटों ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. सूत्रों के अनुसार, एक ओर रंजीत गाड़ोदिया की टीम, तो दूसरी ओर मुकुल तनेजा की टीम है. दोनों गुट टीम बनाने में लग गये हैं. रंजीत गाड़ोदिया की संभावित टीम में कुणाल अजमानी, आनंद गोयल, राहुल मारू, सोनी मेहता, वरुण जालान, अश्विनी राजगढ़िया, राम बांगड़, मुकेश पांडेय, संजय अखौरी, प्रमोद श्रीवास्तव, किशन अग्रवाल, ज्योति कुमार, प्रवीन जैन आदि शामिल हैं. जबकि मुकुल तनेजा की संभावित टीम में मनीष सर्राफ, राम नारसरिया, प्रेमचंद श्रीवास्तव, शैलेश अग्रवाल, नवनीत गाड़ोदिया, निरंजन शर्मा, ओम प्रकाश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, गौतम कुमार, आरडी सिंह, काशी कनोइ, किशोर मंत्री, अनिल अग्रवाल, अत्मजीत सिंह, कमल जैन, पूजा ढाढा, जुबीन ठक्कर, राहुल साबू आदि शमिल हैं.
26 को चुनाव की तिथि होगी घोषित
झारखंड चेंबर भवन में 23 जुलाई को साधारण आमसभा होगी. जबकि 26 जुलाई को कार्यकारिणी समिति की बैठक होगी. इसी बैठक में चुनाव के लिए इलेक्शन चेयरमैन के नाम सहित चुनाव तिथि की घोषणा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement