नीति आयोग के अधिकारियों का दल सुबह 7.20 और आठ बजे अलग-अलग सेवा विमान से रांची पहुंचेगा. दल में शामिल अधिकारी दोपहर 12 बजे से सीएम की अध्यक्षता में सभी विभागीय अधिकारियों से साथ विचार-विमर्श करेंगे.
दोपहर 2.30 बजे से कोयला और मेथेनाॅल विषय पर विचार-विमर्श होगा. इसमें खान विभाग के अधिकारियों के अलावा मुख्य प्रबंध निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक, कोल इंडिया ,भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, सीसीएल , सीएमपीडीआई, खान आयुक्त के अलावा टाटा स्टील के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. 4.30 बजे से शिक्षण संस्थानों के मुद्दे पर विचार-विमर्श होगा. इसमें राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के अलावा बीआइटी मेसरा के निदेशक, बीआइटी सिंदरी के प्रतिनिधि के अलावा विकास भारती के अध्यक्ष, रामकृष्ण मिशन के प्रतिनिधि व फिक्की के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.