22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीति आयोग की बैठक आज

रांची : नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके सारस्वत के नेतृत्व में सात अधिकारियों का एक दल शुक्रवार को रांची पहुंचेगा. इसमें डॉ योगेश सूरी (सलाहकार), अनिल कुमार शर्मा (निदेशक), सतीश कुमार (विशेष पदाधिकारी), डाॅ आरएस सौंडे (सलाहकार) और प्रशांत श्रीनिवास शामिल हैं. राज्य सरकार ने डाॅ वीके सारस्वत, डाॅ योगेश सूरी और अनिल कुमार […]

रांची : नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके सारस्वत के नेतृत्व में सात अधिकारियों का एक दल शुक्रवार को रांची पहुंचेगा. इसमें डॉ योगेश सूरी (सलाहकार), अनिल कुमार शर्मा (निदेशक), सतीश कुमार (विशेष पदाधिकारी), डाॅ आरएस सौंडे (सलाहकार) और प्रशांत श्रीनिवास शामिल हैं. राज्य सरकार ने डाॅ वीके सारस्वत, डाॅ योगेश सूरी और अनिल कुमार को राजकीय अतिथि घोषित किया है.

नीति आयोग के अधिकारियों का दल सुबह 7.20 और आठ बजे अलग-अलग सेवा विमान से रांची पहुंचेगा. दल में शामिल अधिकारी दोपहर 12 बजे से सीएम की अध्यक्षता में सभी विभागीय अधिकारियों से साथ विचार-विमर्श करेंगे.

दोपहर 2.30 बजे से कोयला और मेथेनाॅल विषय पर विचार-विमर्श होगा. इसमें खान विभाग के अधिकारियों के अलावा मुख्य प्रबंध निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक, कोल इंडिया ,भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, सीसीएल , सीएमपीडीआई, खान आयुक्त के अलावा टाटा स्टील के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. 4.30 बजे से शिक्षण संस्थानों के मुद्दे पर विचार-विमर्श होगा. इसमें राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के अलावा बीआइटी मेसरा के निदेशक, बीआइटी सिंदरी के प्रतिनिधि के अलावा विकास भारती के अध्यक्ष, रामकृष्ण मिशन के प्रतिनिधि व फिक्की के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें