Advertisement
भैरवी नदी में बालक बहा दो दुकानदारों ने बचाया
रजरप्पा: झारखंड, बिहार सहित कई राज्यों से कांवरियों का जत्था गुरुवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचा था. इस बीच बोकारो से अपने परिजनों के साथ पहुंचे राहुल कुमार (लगभग 14 वर्ष) पानी की तेज धार के कारण भैरवी नदी में बह गया. दुकानदार मंटू यादव व छोटे सेठ की नजर उस पर पड़ी. दोनों ने राहुल […]
रजरप्पा: झारखंड, बिहार सहित कई राज्यों से कांवरियों का जत्था गुरुवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचा था. इस बीच बोकारो से अपने परिजनों के साथ पहुंचे राहुल कुमार (लगभग 14 वर्ष) पानी की तेज धार के कारण भैरवी नदी में बह गया. दुकानदार मंटू यादव व छोटे सेठ की नजर उस पर पड़ी. दोनों ने राहुल को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. बड़ी मशक्कत के बाद उन दोनों ने बालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
पर्यटन सचिव ने दिया पुल से आवागमन बंद करने का निर्देश : नदी में बालक के बहने की सूचना मिलने पर पर्यटन सचिव राहुल शर्मा ने उपायुक्त राजेश्वरी बी को छिलका पुल के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग कर इस पुल से आवागमन बंद करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मंदिर में बने नये पुल को गोला से आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए चालू करने की बात कही.
रजरप्पा में कई दुकानें जलमग्न
रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में बुधवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश होने से भैरवी नदी उफान पर है. दामोदर व भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसके कारण मंदिर में बने छिलका पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. मंदिर पहुंचनेवाले कई लोग जान जोखिम में डाल कर इस पुल के माध्यम से नदी पार कर रहे हैं. नदी का जलस्तर बढ़ने से यहां की दर्जनों दुकानें जलमग्न हो गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement