22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइएम के एसटी छात्र को नहीं मिली छात्रवृत्ति

रांची. अाइआइएम, अहमदाबाद के एक छात्र अतुल कुमार को केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी है. अतुल के अनुसार झारखंड सरकार के कल्याण विभाग से उसके आवेदन को क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण उसे छात्रवृत्ति से वंचित रहना पड़ा है. अतुल एसटी समुदाय का छात्र है तथा उसके पिता अनिल खलखो का स्वर्गवास काफी […]

रांची. अाइआइएम, अहमदाबाद के एक छात्र अतुल कुमार को केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी है. अतुल के अनुसार झारखंड सरकार के कल्याण विभाग से उसके आवेदन को क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण उसे छात्रवृत्ति से वंचित रहना पड़ा है. अतुल एसटी समुदाय का छात्र है तथा उसके पिता अनिल खलखो का स्वर्गवास काफी पहले हो चुका है.

करमटोली, रांची निवासी अतुल ने मीडिया को जानकारी दी है कि वह आइआइएम, अहमदाबाद में एमबीए कर रहा है. उसकी वित्तीय स्थिति बहुत खराब है. वर्तमान में उसकी मां सालाना 1.4 लाख रुपये कमाती है.

अपनी पढ़ाई के खर्च का बोझ कम करने के लिए अतुल ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत अनुसूचित जनजाति के बच्चों को मिलने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (पीएमएस) के लिए आवेदन दिया था. क्लियरेंस के लिए उसका आवेदन कई माह पहले कल्याण विभाग, झारखंड सरकार को भेजा गया था. पर आज तक उसे क्लियरेंस नहीं मिला है. इससे उसकी छात्रवृत्ति मंजूर नहीं की गयी है. अतुल ने विभाग से अनुरोध किया है कि उसका आवेदन शीघ्र सत्यापित कर भारत सरकार को भेज दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें