21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरवरी 2019 से पहले पूरा होगा नया विधानसभा परिसर, दिसंबर में पूरा हो जायेगा हाइकोर्ट का नया भवन

रांची : इसी साल दिसंबर तक हाइकोर्ट के नये भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने का दावा भवन निर्माण विभाग ने किया है. 2019 के फरवरी से पूर्व विधानसभा का नया परिसर भी बन कर तैयार हो जायेगा. भवन निर्माण विभाग के सचिव केके सोन और भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार […]

रांची : इसी साल दिसंबर तक हाइकोर्ट के नये भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने का दावा भवन निर्माण विभाग ने किया है. 2019 के फरवरी से पूर्व विधानसभा का नया परिसर भी बन कर तैयार हो जायेगा. भवन निर्माण विभाग के सचिव केके सोन और भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने बुधवार को सूचना भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य के नये सचिवालय के निर्माण का डीपीआर बन रहा है.

इसका 1453 करोड़ रुपये का प्रस्तावित खर्च है. इसमें कुछ संशोधन और सुधार हो रहा है. उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इसका शिलान्यास हो जायेगा. 2017-18 वित्तीय वर्ष में इसका काम भी शुरू हो जायेगा. इससे पूर्व कोर कैपिटल एरिया के विस्थापितों का पुनर्वास किया जायेगा. इसके लिए 53 एकड़ में 400 घरों का निर्माण कराया जा रहा है.

झारखंड भवन का डीपीआर तैयार : श्री सोन ने बताया कि दिल्ली के कनॉट प्लेस में नया झारखंड भवन बनेगा. इस संबंध में जो जमीन संबंधी विवाद था, वह दूर हो गया है. वहां चहारदीवारी करा दी गयी है. डीपीआर बनाने का काम शुरू हो गया है. नवंबर-दिसंबर तक वहां काम शुरू हो जाने की उम्मीद है. झारखंड भवन 50 कमरों का होगा. कार्यालय परिसर भी रहेगा. इसके निर्माण के बाद यहां दो-दो भवन हो जायेगा.
एक साल में 189 स्कीम पूरा किया निगम ने : भवन निर्माण निगम के एमडी सुनील कुमार ने बताया कि एक साल में 189 स्कीम निगम ने पूरा किया है. निगम का गठन अप्रैल 2016 में हुआ था. आठ विभागों के इंजीनियरिंग सेल को बना कर निगम का गठन हुआ था. अभी 432 स्कीम पर काम चल रहा है. इसके लिए विभिन्न विभागों से दो हजार करोड़ रुपये मिला है. पलामू, हजारीबाग और दुमका में मेडिकल कॉलेज का काम शुरू हो गया है. दिसंबर 2018 तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. तीनों स्थानों पर 500-500 बेड का अस्पताल भी बनाया जायेगा. तीन और मेडिकल कॉलेज के निर्माण का डीपीआर तैयार किया जा रहा है. एक सप्ताह में इसके फाइनल हो जाने की उम्मीद है.
खाली होंगे आवासीय परिसर के कार्यालय
सचिव केके सोन ने बताया कि दीनदयालय नगर परिसर स्थित कई सरकारी कार्यालयों को खाली करने का निर्देश दिया गया है. सरकार ने तय किया है कि आवासीय परिसर में सरकारी कार्यालय नहीं होगा. जिस संस्था को सरकारी कार्यालय के लिए दिक्कत होगी, वह संपर्क कर सकता है.
यूनिक होगा रांची विवि का कैंपस
श्री कुमार ने बताया कि चार विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का डीपीआर तैयार हो गया है. इसमें खूंटी में बनने वाला रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय भी शामिल है. अगले दो माह में रांची विश्वविद्यालय के कैंपस निर्माण कार्य का शिलान्यास भी हो जायेगा. 250 से 300 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण होगा. विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय के निर्माण का डीपीआर भी तैयार हो गया है. एक माह में इसका अनुमोदन हो जाने की उम्मीद है. नीलांबर-पितांबर विश्वविद्यालय परिसर के निर्माण के लिए कंसलटेंट का चयन हो गया है. एक माह में दुमका, चाईबासा और खूंटी में नेतरहाट स्कूल की तर्ज पर नये स्कूल का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
मरम्मत की जगह नये भवनों काे प्राथमिकता
श्री सोन ने बताया कि हर वर्ष पुराने भवनों के रखरखाव के नाम पर काफी पैसे खर्च हो रहे हैं. इस मामले में खर्च की कोई नीति नहीं थी. विभाग एक नीति तैयार कर रहा है. इसके तहत मरम्मत पर होनेवाले खर्चों पर नियंत्रण हो सकेगा. विभाग वैसे भवनों की मरम्मत के पक्ष में नहीं है, जिसका खर्च ज्यादा आयेगा. वैसे भवनों के स्थान पर नया भवन तैयार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें