28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा नियुक्ति का विरोध: छात्रों ने सिर मुंडवाया और छात्रा ने कटाये नाखून, निकाला विरोध जुलूस

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दारोगा नियुक्ति के लिए निकाले गये विज्ञापन में विसंगतियों को लेकर बुधवार को दर्जन भर छात्रों ने सिर मुंडवा लिया, जबकि छात्राअों ने नाखून कटवा कर विरोध जताया. लगभग 60 छात्रों ने अपनी दाढ़ी व मूंछें कटवा कर विरोध जताया. इसके बाद मोरहाबादी में ही झारखंड सरकार की मानसिकता […]

रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दारोगा नियुक्ति के लिए निकाले गये विज्ञापन में विसंगतियों को लेकर बुधवार को दर्जन भर छात्रों ने सिर मुंडवा लिया, जबकि छात्राअों ने नाखून कटवा कर विरोध जताया. लगभग 60 छात्रों ने अपनी दाढ़ी व मूंछें कटवा कर विरोध जताया. इसके बाद मोरहाबादी में ही झारखंड सरकार की मानसिकता की महामृत्यु मान कर दशकर्म का भी आयोजन करने का प्रयास किया. लेकिन, भारी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसे रोक दिया.

छात्रों ने जब जुलूस निकालना चाहा, तो पुलिस ने उसे भी रोक दिया. फलस्वरूप आरक्षण अधिकार मोरचा के सदस्यों ने इसका विरोध किया अौर पुलिस से ही उलझ पड़े. काफी देर तक पुलिस व छात्रों के बीच नोक-झोंक होती रही. बाद में पुलिस ने मोरचा के सदस्यों को शांतिपूर्वक जुलूस निकालने की सलाह दी. सभी छात्र-छात्राएं हाथों में पोस्टर, तख्तियां व बैनर लेकर जुलूस की शक्ल में मोरहाबादी गांधी प्रतिमा स्थल से कतारबद्ध होकर करम टोली चौक होते हुए शहीद निर्मल महतो चौक पहुंचे.

जुलूस के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस भी चल रही थी. निर्मल महतो चौक पर सभी छात्र चौराहे पर एक मिनट तक सड़क पर बैठ गये. इस दौरान सर्कुलर रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पुलिस ने छात्रों को सड़क पर से उठाया. इसके बाद सभी छात्र चडरी स्थित लाइन टैंक (तालाब) पहुंचे अौर झारखंड सरकार का दशकर्म कर प्रलाप करने लगे. इसका नेतृत्व मनोज कुमार, अजय चौधरी व तनुज खत्री कर रहे थे.

नेताअों का कहना है कि कर्मचारी चयन अायोग द्वारा जारी दारोगा नियुक्ति विज्ञापन में कट ऑफ डेट एक अगस्त 2010 किया जाये व सामान्य वर्ग के लिए 35 वर्ष, ओबीसी के लिए 38 वर्ष व एसटी/एससी के लिए उम्रसीमा 40 वर्ष किया जाये. अजय चौधरी ने बताया कि झारखंड में वर्ष 2009 के बाद दारोगा नियुक्ति हो रही है. ऐसे में उम्र सीमा में विशेष छूट देने की जरूरत थी, ताकि झारखंड के छात्रों को लाभ मिल सके. लेकिन अायोग ने कट अॉफ डेट 2017 कर उम्रसीमा में कटौती कर दी है, जो व्यावहारिक नहीं है. कार्यक्रम में संतोष कुमार महतो, तिलेश साव, रूपेश कुमार, सुरेंद्र पासवान, दिलीप कुमार, वेद प्रकाश यादव, दीपक गुप्ता, सपना, कुसुम कुमारी लकड़ा, मिट्ठू मंडल, एमलिन केरकेट्टा, सुनीता एक्का, दिलीप कुमार राय, तालकेश्वर महतो कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें