रांची: रांची के प्रधान आयकर आयुक्त तापस दत्ता को मंगलवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश बीके तिवारी की अदालत में पेश किया गया. सीबीआइ ने अदालत से पूछताछ के लिए चार दिनों के रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की. अदालत ने दो दिनों के रिमांड की मंजूरी दी है. इधर, तापस दत्ता ने अदालत में […]
रांची: रांची के प्रधान आयकर आयुक्त तापस दत्ता को मंगलवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश बीके तिवारी की अदालत में पेश किया गया. सीबीआइ ने अदालत से पूछताछ के लिए चार दिनों के रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की. अदालत ने दो दिनों के रिमांड की मंजूरी दी है. इधर, तापस दत्ता ने अदालत में अपने अधिवक्ता की अोर से अपना पक्ष रखा है.
तापस दत्ता ने अदालत में कहा कि पूछताछ के दौरान उनसे अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. इस पर अदालत ने कहा कि पूछताछ के दौरान अभद्र व्यवहार नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाये.
सीबीआइ ने जानकारी दी है कि हजारीबाग अौर रांची से तापस दत्ता के संबंध में अौर दस्तावेज मिले हैं. गौरतलब है कि तापस दत्ता को सोमवार को कोलकाता से रांची लाया गया था. उन्हें 12 जुलाई को सीबीआइ ने गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ रिश्वत अौर भ्रष्टाचार से संबंधित आरोप हैं.