Advertisement
ग्रामीणों का प्रदर्शन, तालाबंदी करेंगे
पिस्कानगड़ी : बंधेया स्थित बाबा राइस मिल से गंदा पानी खेतों में छोड़े जाने से आक्रोशित कुलगू के ग्रामीणों ने रविवार को मिल के गेट पर प्रदर्शन किया. चेतावनी दी कि गंदा पानी खेतों में छोड़ना बंद नहीं हुआ, तो मिल में तालाबंदी की जायेगी. ग्रामीणों का नेतृत्व पूर्व मुखिया साहिबा किस्पोट्टा कर रहे थे. […]
पिस्कानगड़ी : बंधेया स्थित बाबा राइस मिल से गंदा पानी खेतों में छोड़े जाने से आक्रोशित कुलगू के ग्रामीणों ने रविवार को मिल के गेट पर प्रदर्शन किया. चेतावनी दी कि गंदा पानी खेतों में छोड़ना बंद नहीं हुआ, तो मिल में तालाबंदी की जायेगी. ग्रामीणों का नेतृत्व पूर्व मुखिया साहिबा किस्पोट्टा कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि मिल के पानी से खेत की उर्वरा शक्ति खत्म हो रही है.
गंदा पानी पीकर जानवर मर रहे हैं. सोमनाथ उरांव, बिरसा मुंडा व राजेश मुंडा के एक-एक बैल की मौत हो चुकी है. वहीं खेतों में काम करनेवालों के शरीर में फोड़ा-फुंसी हो रहा है. पानी से उठ रही दुर्गंध से पूरा गांव परेशान है. प्रदर्शन में चमरा उरांव, अनिल गोप, करमा उरांव, लुमका पहान, राज मिंज, शशि मिंज, दीपक उरांव, रमेश उरांव, अजय मिंज, गबरेल तिर्की, सुबोध उरांव, शिबू उरांव, महादेव उरांव, कुलदीप किस्पोट्टा, राजू उरांव, धर्मदास मुंडा, गोयंदा मुंडा, संतोष मिंज, कार्तिक उरांव, रंजीत मुंडा, सोमरा उरांव, अमित टोपनो सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement