19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता: मुरहू पुलिस को थी हत्या की कई घटनाओं में तलाश, उग्रवादी चरण पूर्ति गिरफ्तार

खूंटी: मुरहू पुलिस ने गुरुवार तड़के बिंदा चौक स्थित गुल्लू मोड़ के पास छापेमारी कर पीएलएफआइ के सक्रिय उग्रवादी चरण पूर्ति उर्फ चरण पाहन उर्फ अजय उर्फ काली (इंदीपीड़ी निवासी) को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने कई हत्याओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उसकी गिरफ्तारी में रांची के जगन्नाथपुर थाना के पुलिस निरीक्षक नरेंद्र कुमार […]

खूंटी: मुरहू पुलिस ने गुरुवार तड़के बिंदा चौक स्थित गुल्लू मोड़ के पास छापेमारी कर पीएलएफआइ के सक्रिय उग्रवादी चरण पूर्ति उर्फ चरण पाहन उर्फ अजय उर्फ काली (इंदीपीड़ी निवासी) को गिरफ्तार किया.

पूछताछ में उसने कई हत्याओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उसकी गिरफ्तारी में रांची के जगन्नाथपुर थाना के पुलिस निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह की अहम भूमिका रही. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि उग्रवादी चरण पूर्ति बिंदा चौक आया हुआ है. वह संगठन के शीर्षस्थ उग्रवादियों से मिलने गुल्लू जानेवाला है. इस सूचना पर उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने टीम गठित की. टीम में एसडीपीओ रणवीर सिंह, थानेदार दिनेश प्रजापति, अनि बमबम कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे. गुल्लू पथ में छापेमारी के दौरान पुलिस को देख चरण पूर्ति खेत की अोर भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा.
कई संगीन मामले दर्ज हैं
मुरहू पुलिस को कांड संख्या (12/12) मरियम डोढ़राय की हत्या, कांड संख्या (42/15) सोनू मुंडा की गोली मार कर हत्या, कांड संख्या 74/15 पादरी चामु सिंह की गोली मार कर हत्या सहित कई अन्य घटनाओं में चरण पूर्ति की तलाश थी. पुलिस के मुताबिक चरण पूर्ति संगठन में बेहतर शूटर के रूप में जाना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें