रांची: राज्य में तीसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन शनिवार से शुरू होगा. रविवार को अवकाश के बाद सोमवार से फिर नामांकन होगा. तीसरे चरण में राज्य की चार संसदीय सीटों पर चुनाव होना है.
इसमें संताल परगना की तीन सीटें राजमहल, गोड्डा और दुमका के अलावा धनबाद सीट शामिल हैं. पांच अप्रैल तक नामांकन होगा. सात को नामांकन पत्रों की जांच होगी, वहीं नौ को नाम वापस लिये जायेंगे.
मतदान 24 अप्रैल को होगा. राजमहल संसदीय सीट के लिए साहेबगंज उपायुक्त को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है, जहां राजमहल संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी नामांकन करेंगे. दुमका सीट के लिए निर्वाची पदाधिकारी दुमका उपायुक्त होंगे. गोड्डा संसदीय सीट के लिए निर्वाची पदाधिकारी गोड्डा उपायुक्त तथा धनबाद संसदीय सीट के लिए बोकारो-धनबाद के उपायुक्त निर्वाची पदाधिकारी होंगे.