23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर माह दो बार डीसी-एसपी को करनी है छापेमारी, मुख्य सचिव की सख्ती के बाद 17 जेलों में डीसी-एसपी ने की छापेमारी

रांची: जेलों में बंद अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन के जरिये गिरोह संचालित करने को लेकर मुख्य सचिव की कड़ाई के बाद राज्य के 17 जेलों में छापेमारी की गयी. छापेमारी में कई जेलों में बड़ी मात्रा में मोबाइल, चार्जर, ब्लू टूथ आदि की बरामदगी हुई है. नियम के अनुसार जिलों के डीसी-एसपी को हर माह […]

रांची: जेलों में बंद अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन के जरिये गिरोह संचालित करने को लेकर मुख्य सचिव की कड़ाई के बाद राज्य के 17 जेलों में छापेमारी की गयी. छापेमारी में कई जेलों में बड़ी मात्रा में मोबाइल, चार्जर, ब्लू टूथ आदि की बरामदगी हुई है. नियम के अनुसार जिलों के डीसी-एसपी को हर माह दो बार जेलों में छापेमारी करनी है, लेकिन जिलों के डीसी-एसपी यह काम नहीं कर रहे थे. हालात यह थे कि जनवरी से जून माह तक राज्य के 28 में से 10 जेलों में डीसी-एसपी ने एक बार भी छापेमारी नहीं की.
चार अधिकारी करेंगे जेलों का नियमित निरीक्षण
रांची. जेल आइजी जटाशंकर चौधरी ने जेल मुख्यालय में पदस्थापित चार अधिकारियों के बीच जेलों का बंटवारा किया है. ये अधिकारी संबंधित जेल का नियमित निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान जेलों में लगाये गये सुरक्षा उपकरणों की जांच, सुरक्षा व औचक छापामारी के लिए गृह विभाग द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसिडियोर (एसओपी) के अनुपालन की समीक्षा और जेलों में संचालित सभी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करेंगे. जारी आदेश के मुताबिक निदेशक प्रशासन राकेश रौशन को केंद्रीय कारा घाघीडीह, मंडल कारा चाईबासा, सरायकेला, सिमडेगा, लोहरदगा, गुमला व उपकारा घाटशिला की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. सहायक जेल आइजी दीपक कुमार विद्यार्थी को केंद्रीय कारा रांची, केंद्रीय कारा हजारीबाग, ओपेन जेल, मंडल कारा धनबाद, उप कारा रामगढ़ व उप कारा तेनुघाट की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. सहायक जेल आइजी तुषार रंजन गुप्ता को केंद्रीय कारा दुमका, मंडल कारा पाकुड़, साहेबगंज, गोड्डा, जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह व उप कारा राजमहल की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बंदी कल्याण पदाधिकारी तरुण बोदरा को केंद्रीय कारा पलामू, मंडल कारा गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, चास बोकारो व उप कारा खूंटी की जिम्मेदारी दी गयी है.
जिन जेलों में हुई छापामारी
तारीख जेल का नाम
15 जून सरायकेला
16 जून खूंटी
21 जून रामगढ़
23 जून जमशेदपुर
23 जून कोडरमा
23 जून घाटशिला
तारीख जेल का नाम
26 जून पाकुड़
28 जून देवघर
29 जून लोहरदगा
30 जून गढ़वा
11 जुलाई पलामू
11 जुलाई रामगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें