27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध-प्रदर्शन: अमरनाथ यात्रियों पर हमले के विरोध में मुखर हुए विभिन्न संगठन व राजनीतिक दल, सड़क पर उतरे लोग, फूंका आतंकवाद का पुतला

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों ने एक स्वर में निंदा की है. इस कृत्य के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आये और आतंकवाद विरोधी नारे लगाये. लोगों ने आतंकवाद और उसके संरक्षकों के पुतले फूंके. इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी एक साथ दिखे. लोगों […]

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों ने एक स्वर में निंदा की है. इस कृत्य के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आये और आतंकवाद विरोधी नारे लगाये. लोगों ने आतंकवाद और उसके संरक्षकों के पुतले फूंके. इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी एक साथ दिखे. लोगों ने मृतक श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धांजलि अर्पित की.
झामुमो ने आतंकी घटना का किया विरोध, पुतला जलाया
रांची. अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के खिलाफ झामुमो अल्पसंख्यक मोरचा के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. झामुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और आतंकियों का पुतला फूंका़ आतंकी हमले में मारे गये लोगों की याद में कैंडल जला कर उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया. अल्पसंख्यक मोरचा के मो जमील खान ने कहा कि पांच महिलाओं को भी आतंकियों ने मार डाला, यह उनकी बुजदिली है़ आतंकवाद इस देश में कलंक है़ पाकिस्तान को ऐसी कायराना हरकत बंद करनी चाहिए, नहीं तो भारत जवाब देगा़ देश में सवा सौ करोड़ भारतीय एकजुट हैं. पवन जेडिया ने कहा कि कश्मीर में भाजपा के समर्थन से सरकार चल रही है़ केंद्र सरकार इस घटना को गंभीरता से ले़ सुरक्षा में कहीं न कहीं चूक हुई है़ तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध होना चाहिए़ मौके पर मो जुबेर आलम, मो इमरोज, सरवर आलम, रजब अंसारी, मो हदीस, राजकुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे़
तीर्थयात्रियों पर हमला जघन्य अपराध : गिलुवा
रांची. जम्मू-कश्मीर में बाबा अमरनाथ के दर्शन पर गये तीर्थयात्रियों पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के द्वारा हमला करना एक जघन्य अपराध है. भाजपा इसकी निंदा करती है और मृत श्रद्धालुओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करती है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि निहत्थे तीर्थ यात्रियों पर कायराना हमला किया गया है. मृत श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि देनेवालों में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू, विद्युत वरण महतो, सत्येंद्र तिवारी, समीर उरांव, आदित्य साहू, प्रिया सिंह, प्रदीप वर्मा, सुनील कुमार सिंह, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, घूरन राम, मुनेश्वर साहू, मनोज कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह गुड्डू, नूतन तिवारी, सरिता श्रीवास्तव, महेश पोद्दार, गणेश मिश्र, जेबी तुबिद, राजेश कुमार शुक्ल, दीनदयाल वर्णवाल, प्रतुल शाहदेव, प्रवीण प्रभाकर, हेमंत दास समेत अन्य शामिल हैं.
आतंकी हमले के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी
रांची. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे़ महानगर व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ मार्च निकाला और पुतला जलाया़ आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की़ मौके पर पार्टी के महासचिव डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि आतंकी हमले से आज पूरा देश गम और गुस्से में है़ मोदी की सरकार आतंकवाद से निबटने में विफल रही है़ प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद में कहा कि आतंकियों ने कायरतापूर्ण काम किया है़ युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजीव नारायण प्रसाद ने कहा कि यह आस्था पर हमले के साथ-साथ देश की संप्रभुता पर भी हमला है़ केंद्र सरकार केवल घटना की निंदा न करे, कार्रवाई करे़ इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, मानस सिन्हा, जगदीश साहू , कुलदीप कुमार ,राकेश कुजूर, पंचम सिंह, चंदन सिंह, वेद प्रकाश तिवारी सहित कई युवा कार्यकर्ता मौजूद थे.
हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
रांची. राष्ट्रीय युवा शक्ति रांची के बैनरतले मंगलवार को अमरनाथ यात्रा में आतंकवादी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि एक ओर आतंकवादी खुलेआम श्रद्धालुओं पर गोली बरसा रहे हैं. वहीं इस मामले में केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह से चुप है. इस दौरान कैंडल जला कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में उत्तम यादव, दिलीप गुप्ता, बजरंग गुप्ता, विजय तिर्की, बल्लू सिंह सरदार, अभिषेक यादव रंजीत सिन्हा, मोनू विश्वकर्मा, राजा वर्मा, संजय राय, गोविंदा पासवान, सावन लिंडा, अजय सिन्हा, पिंटू कच्छप, नितेश वर्मा आदि उपस्थित थे.
भाजयुमो ने नवाज शरीफ का पुतला फूंका
रांची. भाजयुमो रांची महानगर ने अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के विरोध में मंगलवार को अलबर्ट एक्का चौक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका. साथ ही पाकिस्तान का झंडा जला कर विरोध जताया. मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि यह कायरतापूर्ण हरकत है. पाकिस्तान के नापाक इरादों के सामने शिव भक्त झुकने वाले नहीं हैं. पाकिस्तान भारत के युवाओं के सहन शक्ति की परीक्षा न ले. पुतला दहन कार्यक्रम में मोरचा के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रभात, राकेश चौधरी, राज श्रीवास्तव, वरुण तिवारी, संजय पोद्दार, कुणाल यादव, कुंदन सिंह, संजय जायसवाल, सतीश सिन्हा, पुरेंद्र कुमार, अमित शर्मा, अमन कुमार, संजीव चौधरी, अभिषेक चौबे, नवीन झा, राजीव सिंह, भरत गुप्ता, प्रमोद जायसवाल समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.
दहशतगर्दों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो : जनजातीय परामर्शदातृ परिषद के सदस्य और नॉट इन माई नेम कैंपेन के सदस्य रतन तिर्की ने अमरनाथ यात्रियों पर हमले को बेहद शर्मनाक और कायरतापूर्ण कृत्य कहा है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ऐसे दहशतगर्दों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे़ आतंकवादियों की मंशा कभी पूरी नही होगी.
साझा मंच ने की हमले की निंदा : साझा मंच ने अमरनाथ तीर्थ यात्रियाें पर आतंकी हमले की निंदा की है़ मंच के इबरार अहमद, मुख्तर अहमद, पीपी वर्मा व कुमार वरुण ने कहा कि तीर्थयात्रियों पर हमला अक्षम्य है़ हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है़ं हिंसा से मानवता को शांति नहीं मिल सकती़ हम आम लोगों के खिलाफ किसी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करते़.
जलेस ने भी की निंदा : जनवादी लेखक संघ (जलेस) ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आंतकी हमले की निंदा की है. जलेस के सचिव एमजेड खान ने कहा कि यह हमला अातंकी साजिश का हिस्सा है. सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि धार्मिक यात्राओं को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें