ओरमांझी: रांची डीडीसी शशि रंजन ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में चल रही योजनाओं की जानकारी ली. इस क्रम में विकास कार्यों की धीमी गति पाकर कई मुखिया को फटकार भी लगायी. कहा कि मुखिया का चुनाव सिर्फ 14वें वित्त आयोग की राशि खर्च करने के लिए नहीं हुआ है, मुखिया पंचायत के प्रत्येक टोले का भ्रमण कर विकास कार्यों का भी निरीक्षण करें. रोजगार सेवक, पंचायत सेवक व मुखिया समन्वय बनाकर काम करें.
मनरेगा के काम में तेजी लायें. डीडीसी ने कहा कि हरेक माह के प्रथम सप्ताह में मुखिया ग्रामीणों के साथ बैठक कर विकास पर चर्चा करें व योजना बनायें. जो मुखिया अच्छा काम करेंगे, उन्हें अवार्ड दिया जायेगा. साथ ही काम की जानकारी व प्रशिक्षण के लिए उन्हें बाहर भेजा जायेगा.
बैठक के बाद डीडीसी ने प्रखंड-अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया. कार्यालय में बिखरी फाइल व साफ-सफाई पर सवाल उठाते हुए कर्मियों को फटकार लगायी. बैठक में बीडीओ मुकेश कुमार, जेएसएस अमर प्रसाद, बीएचओ मनोज कुमार, मुखिया मानकी राजेंद्र साही, रामधन बेदिया, विनोद बेदिया, वीणा देवी, सुनीता देवी, मीना देवी, सोमर उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.