नेपाल हाउस में बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया था. जिसकी अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति ने की. बैठक में तय हुआ कि रातू रोड स्थित उद्योग भवन के तीसरे तल्ले में माटी कला बोर्ड का कार्यालय होगा. बैठक में बोर्ड को क्रियाशील बनाने व कुंभकारों के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिये जाने का फैसला हुआ, ताकि वे बाजार की मांग के अनुरूप उत्पाद बना सकें. बोर्ड को क्रियाशील बनाने के लिए समाचार माध्यमों का सहारा लेकर कुंभकारों से सुझाव लिये जायेंगे. तय हुआ कि गांव से लेकर जिला स्तर पर कुंभकारों के लिए कलस्टर बनाया जायेगा. इनके लिए बाजार की व्यवस्था की जायेगी, ताकि कोई बिचौलिया इनके और समान के बीच न आ सके. वहीं, कुंभकारों के लिए समय-समय पर कार्यशाला, मेला, प्रदर्शनी आदि आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया.
Advertisement
कुंभकारों को मिलेगा बिजली का चाक
रांची: राज्य में काम कर रहे सभी कुंभकारों व माटी कलाकारों का सर्वे किया जायेगा. इनका पंजीकरण होगा. जो कुंभकार अभी पारंपरिक चाक का इस्तेमाल कर रहे हैं, पंजीकरण के बाद सरकार उन्हें आधुनिक बिजली से चलनेवाला चाक उपलब्ध करायेगी. झारखंड राज्य माटी कला बोर्ड की सोमवार को हुई पहली बोर्ड मीटिंग में यह फैसला […]
रांची: राज्य में काम कर रहे सभी कुंभकारों व माटी कलाकारों का सर्वे किया जायेगा. इनका पंजीकरण होगा. जो कुंभकार अभी पारंपरिक चाक का इस्तेमाल कर रहे हैं, पंजीकरण के बाद सरकार उन्हें आधुनिक बिजली से चलनेवाला चाक उपलब्ध करायेगी. झारखंड राज्य माटी कला बोर्ड की सोमवार को हुई पहली बोर्ड मीटिंग में यह फैसला लिया गया.
माटी कला बोर्ड की पहली बोर्ड मीटिंग में हुआ फैसला
बैठक में अध्यक्ष के अलावा बोर्ड के उपाध्यक्ष सह उद्योग विभाग के सचिव सुनील वर्णवाल, बोर्ड के सदस्य राजेंद्र पंडित, गंगाधर प्रजापति, नीरज प्रजापति, ईश्वरचंद प्रजापति, राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव प्रताप चंद किचिंगिया, बोर्ड के प्रबंध निदेशक संजय सिन्हा, उद्योग निदेशालय के पदाधिकारी अजय कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement