Advertisement
अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए करें मेहनत
मेडिकल परीक्षाओं में सफल होनेवाले सम्मानित, डॉ उषा रानी ने कहा गोल इंस्टीट्यूट रांची : डिकल परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली संस्था गोल इंस्टीट्यूट, न्यू नगरा टोली द्वारा रविवार को रिम्स ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मेडिकल की विभिन्न परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करनेवाले सैकड़ों विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. […]
मेडिकल परीक्षाओं में सफल होनेवाले सम्मानित, डॉ उषा रानी ने कहा
गोल इंस्टीट्यूट
रांची : डिकल परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली संस्था गोल इंस्टीट्यूट, न्यू नगरा टोली द्वारा रविवार को रिम्स ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मेडिकल की विभिन्न परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करनेवाले सैकड़ों विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान गोल इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने सफल छात्रों, चिकित्सकों व अतिथियों से अनुभव लिया. सफलता के लिए आवश्यक बारीकियां सीखी.
मुख्य अतिथि रिम्स के गायनोकॉलोजी विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉ उषा रानी ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आनेवाले समय में समाज की अपेक्षाएं आपसे ज्यादा होगी.
उन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए आपको और भी अधिक मेहनत कर समाज के लिए अधिक-से-अधिक योगदान देने की कोशिश करने की आवश्यकता होगी.
इसी तरह सफलता की सीढ़ी चढ़ते चलें : कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ आरके झा(एचओडी मेडिसिन रिम्स), डॉ विमलेश सिंह (सेक्रेटरी, झासा), डॉ राजेश कुमार (एडवोकेट रिम्स), डॉ हेमंत नारायण राय (एचओडी कार्डियोलॉजिस्ट रिम्स), डॉ अंचल कुमार (ऑर्थोपेडिक सर्जन, गुलमोहर हॉस्पिटल) व डॉ वेद प्रकाश वर्मा यूरोलॉजिस्ट, साहू नर्सिंग होम) ने छात्रों को बताया कि यह सफलता कि पहली सीढ़ी है.
हम आशा करते हैं कि जिंदगी की तमाम प्रतियोगिता में आप सब इसी तरह से सफलता हासिल करें. वहीं डॉ अजीत सिंह, (जेडिए प्रेसिडेंट),डॉ शक्ति (गुरुनानक हॉस्पिटल), डॉ विवेक सिंह व डॉ आशुतोष कुमार ने छात्रों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.
संस्थान समुचित मार्गदर्शन के लिए कृत संकल्प : पंकज
गोल संस्थान के प्रबंध निदेशक पंकज सिंह ने इस सफलता का श्रेय छात्रों के कठिन परिश्रम व गोल इंस्टीट्यूट के शिक्षकों को दिया. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में गोल संस्थान और अधिक अच्छी व्यवस्था व समुचित मार्गदर्शन के लिए कृत संकल्प है. कार्यक्रम में प्रिया घोष, अनिल कुमार, राज सिंह, प्रिया घोष, प्रशांत कुमार, सौरभ कुमार, शशि कुमार, तनवीर आलम, सन्याल सर, आभाष कुमार, निर्भय कुमार, अमरिस कुमार, प्रियदर्शी सर, सुजीत कुमार, अभिषेक कुमार, प्रिंस सिंह, कंचन राज प्रसाद, आशिष वर्मा, पुजा कुमारी, मनीषा मांगर, अारती, बरखा, विनय तिवारी, श्रवण कुमार, कामेंदर प्रसाद, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे. मालूम हाे कि इस वर्ष इस संस्थान से नीट में 432 व एम्स में 11 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement