28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साईं नाम से गूंजा पुंदाग, उमड़ी भीड़

रांची : गुरु पूर्णिमा उत्सव पर पुंदाग इलाका साईं नाम से गूंजता रहा. साईं धाम स्थित द्वारिका माई और चावड़ी के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. कार्यक्रम सुबह पांच बजे शुरू हुआ, जो रात 10 बजे तक चलता रहा. सुबह से ही यहां भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. […]

रांची : गुरु पूर्णिमा उत्सव पर पुंदाग इलाका साईं नाम से गूंजता रहा. साईं धाम स्थित द्वारिका माई और चावड़ी के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. कार्यक्रम सुबह पांच बजे शुरू हुआ, जो रात 10 बजे तक चलता रहा. सुबह से ही यहां भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों के लिए विशेष भंडारा का भी आयोजन किया गया था.
उत्सव के दौरान जमशेदपुर के भजन गायक पंकज झा और उनकी टीम ने साईं भजनों से ऐसा समां बांधा कि भक्त झूम उठे. साईं भक्त मनीषा की देखरेख में द्वारिका माई, चावड़ी, गुरुस्थानम सहित पूरे साईं धाम की आकर्षक पुष्प सज्जा और लाइटिंग की गयी थी. मध्याह्न आरती में भक्तों की भीड़ लगी रही. शाम में बाबा की पालकी यात्रा निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया.
पुंदाग और रातू रोड साईं मंदिर में उमड़े भक्त : पुंदाग साईं मंदिर में भी सुबह 5:15 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई. मौके पर चुमकी राय अौर उनकी टीम ने साईं भजन पेश किया. कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर को सजाया गया था. बाबा की विशेष आरती की गयी. इसके बाद भंडारा का भी आयोजन किया गया. रंजन पांडेय की देखरेख में सारे कार्यक्रम हुए. इधर, रातू रोड साईं मंदिर में भी उत्सव को लेकर विशेष पूजा-अर्चना की गयी.
यहां बाबा का विशेष शृंगार किया गया. पुजारी विनोद पाठक की देखरेख में पूजा हुई. लापुंग में भी कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में भक्त उमड़े. यहां आदित्य पांडेय की देखरेख में पूजन कार्यक्रम हुए. यहां पर भंडारा का भी आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें