22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की मिट्टी ने हमें सांप्रदायिकता के खिलाफ खड़ा होना सिखाया : मीरा

रांची : राष्ट्रपति पद की यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार शनिवार को रांची पहुंची़ यहां उन्होंने यूपीए विधायकों व प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के साथ बैठक की. झामुमो सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन से भी मुलाकात की. यूपीए विधायकों के साथ बैठक के बाद श्रीमती कुमार ने कहा कि इस बार राष्ट्रपति पद की लड़ाई […]

रांची : राष्ट्रपति पद की यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार शनिवार को रांची पहुंची़ यहां उन्होंने यूपीए विधायकों व प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के साथ बैठक की. झामुमो सुप्रीमो सह सांसद शिबू सोरेन से भी मुलाकात की.

यूपीए विधायकों के साथ बैठक के बाद श्रीमती कुमार ने कहा कि इस बार राष्ट्रपति पद की लड़ाई दो व्यक्ति के बीच की नहीं है. यह विचारधारा की लड़ाई है. 17 विपक्षी दलों ने मुझे राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद से मैं विभिन्न राज्यों के दौरे पर हूं. झारखंड आकर अच्छा लगा. यहां गुरुजी का आशीर्वाद मिला. हेमंत सोरेन के आवास पर यूपीए विधायकों और सांसदों के साथ हुई बैठक में सब ने समर्थन देने का आश्वासन दिया है. मैं गरीब, दबे-कुचले, आदिवासी, अकलियत और महिला की गरिमा की रक्षा करना चाहती हूं. इनके हक के लिए लड़ाई लड़ रही हूं. सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हूं. झारखंड की मिट्टी ने मुझे सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई लड़ना सिखाया है. मैं इसका सम्मान करती हूं.चुनाव में वोटरों से अंतरात्मा की आवाज पर मत देने का आग्रह कर रही हूं.

इससे पूर्व श्रीमती कुमार करीब पौन तीन बजे मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास में उनसे मिलने पहुंची. वहां झामुमो के सभी विधायक पहले से मौजूद थे. विधायकों की मौजूदगी में श्रीमती कुमार ने श्री सोरेन से राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन का आग्रह किया. उम्मीदवार के रूप में चयन में सहयोग करने के लिए झामुमो के प्रति अभार जताया. इसके बाद श्रीमती कुमार हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर गयीं. वहां करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई़ हेमंत सोरेन के आवास पर आयोजित बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, सांसद प्रदीप बलमुचु, विधायक इरफान अंसारी, राजद की अन्नपूर्णा देवी सहित झामुमो के सभी विधायक मौजूद थे.
विचारधारा की लड़ाई में हम यूपीए के साथ : हेमंत
हेमंत सोरेन ने कहा कि श्रीमती कुमार यूपीए की सर्वसम्मत उम्मीदवार हैं. उनको झारखंड में चिंता करने की जरूरत नहीं है. यूपीए का एक-एक वोट उनको मिलेगा. चुनाव में हर कदम पर झामुमो उनके साथ खड़ा है. यूपीए की विचारधारा की लड़ाई में झामुमो श्रीमती कुमार के साथ है.
विचारधारा की लड़ाई में आगे है यूपीए : प्रदीप
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि राष्ट्रपति का चुनाव विचारधारा आधारित है. इसमें यूपीए एनडीए से काफी आगे है. एनडीए के पास कोई विचारधारा नहीं है. इस कारण हम लोगों को उम्मीद है कि समान विचारधारा वाले कई दल हम लोगों के साथ आ जायेंगे.
मीरा कुमार का एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों ने किया स्वागत
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार शनिवार को रांची पहुंचीं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीरा कुमार का स्वागत कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक दल नेता आलमगीर आलम व झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बीके हरि प्रसाद सहित अन्य कांग्रेसियों ने किया. एयरपोर्ट पर मीरा कुमार ने कहा कि झारखंड में सांसद व विधायकों से समर्थन मांगने आयीं हैं. इस अवसर पर आलोक कुमार दुबे, सूर्यकांत शुक्ला, सुलतान अहमद, राजेश ठाकुर, बलजीत सिंह बेदी, फुरकान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुनील सहाय, योगेंद्र सिंह बेनी, दुलाल भुइंया, दिनेश लाल सिन्हा, कामेश्वर गिरि, साजिद अहमद बेलू, अनूप सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें