28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 अगस्त से पहले हो सकता है वेतन समझौता

रांची: कोयला कर्मियों का वेतन समझौता 15 अगस्त तक हो सकता है. प्रबंधन व यूनियन दोनों वर्तमान चेयरमैन एस भट्टाचार्या के रिटायरमेंट से पहले वेतन समझौता पूरा करने के पक्ष में है. श्री भट्टाचार्या अगस्त माह में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. शुक्रवार को कोलकाता में हुई जेबीसीसीआइ की बैठक में ड्राफ्ट कमेटी की बैठक 18 […]

रांची: कोयला कर्मियों का वेतन समझौता 15 अगस्त तक हो सकता है. प्रबंधन व यूनियन दोनों वर्तमान चेयरमैन एस भट्टाचार्या के रिटायरमेंट से पहले वेतन समझौता पूरा करने के पक्ष में है. श्री भट्टाचार्या अगस्त माह में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. शुक्रवार को कोलकाता में हुई जेबीसीसीआइ की बैठक में ड्राफ्ट कमेटी की बैठक 18 जुलाई को करने निर्णय लिया गया.
जेबीसीसीआइ की अगली बैठक 28 व 29 जुलाई को कोलकाता में होगी. इसमें ड्राफ्ट कमेटी की अनुशंसा पर विचार किया जा सकता है. गुरुवार को जेबीसीसीआइ की बैठक में ड्राफ्ट कमेटी का गठन किया गया था. कोलकाता में हुई बैठक में इसी माह एपेक्स जेसीसी की बैठक करने का निर्णय लिया गया है. इसमें सभी कंपनियों के सीएमडी हिस्सा लेंगे. 15 जुलाई को वेलफेयर कमेटी की बैठक होगी.

बैठक में सदस्यों ने कोल इंडिया के सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन के नये फॉर्मूले को बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (बीओटी) को भेजने पर सहमति जता दी. इसमें कुल 14 फीसदी की अनुदान पर सर्वसम्मति है. बैठक में एचएमएस के नाथू लाल पांडेय ने 30 माह के वेतन पर पेंशन गणना पर असहमति जतायी. बीओटी को भेजे गये प्रस्ताव में पूर्व की तरह गणना पद्धति को रखने की श्री पांडेय को बातों को भी शामिल कर लिया गया है. यूनियन सदस्यों का मानना है कि वार्ता अब पटरी पर आ रही है. जल्द ही अंजाम तक पहुंच जायेगा.

बैठक में कोल इंडिया चेयरमैन एस भट्टाचार्या, प्रभारी निदेशक कार्मिक आरआर मिश्र, निदेशक वित्त , निदेशक तकनीकी कोल इंडिया, सीसीएल व बीसीसीएल, डब्ल्यूसीएल, एसइसीएल, एमसीएल, एनसीएल के सीएमडी, एनसीएल व इसीएल के निदेशक कार्मिक, एससीसीएल के निदेशक कार्मिक के साथ-साथ यूनियन प्रतिनिधि में नाथू लाल पांडेय, राजेंद्रो प्रसाद सिंघा, उमाशंकर सिंह (सभी एचएमएस), डॉ बीके राय, प्रदीप कुमार दत्ता, बीके राय व वाइएन सिंह (सभी बीएमएस), रमेंद्र कुमार, वी सीतारमैय्या व आरसी सिंह (सभी एटक), डीडी रामानंदन, बन्ना गोपाल चौधरी व एम नरसिंह राव (सीटू)आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें