बैठक में सदस्यों ने कोल इंडिया के सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन के नये फॉर्मूले को बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (बीओटी) को भेजने पर सहमति जता दी. इसमें कुल 14 फीसदी की अनुदान पर सर्वसम्मति है. बैठक में एचएमएस के नाथू लाल पांडेय ने 30 माह के वेतन पर पेंशन गणना पर असहमति जतायी. बीओटी को भेजे गये प्रस्ताव में पूर्व की तरह गणना पद्धति को रखने की श्री पांडेय को बातों को भी शामिल कर लिया गया है. यूनियन सदस्यों का मानना है कि वार्ता अब पटरी पर आ रही है. जल्द ही अंजाम तक पहुंच जायेगा.
बैठक में कोल इंडिया चेयरमैन एस भट्टाचार्या, प्रभारी निदेशक कार्मिक आरआर मिश्र, निदेशक वित्त , निदेशक तकनीकी कोल इंडिया, सीसीएल व बीसीसीएल, डब्ल्यूसीएल, एसइसीएल, एमसीएल, एनसीएल के सीएमडी, एनसीएल व इसीएल के निदेशक कार्मिक, एससीसीएल के निदेशक कार्मिक के साथ-साथ यूनियन प्रतिनिधि में नाथू लाल पांडेय, राजेंद्रो प्रसाद सिंघा, उमाशंकर सिंह (सभी एचएमएस), डॉ बीके राय, प्रदीप कुमार दत्ता, बीके राय व वाइएन सिंह (सभी बीएमएस), रमेंद्र कुमार, वी सीतारमैय्या व आरसी सिंह (सभी एटक), डीडी रामानंदन, बन्ना गोपाल चौधरी व एम नरसिंह राव (सीटू)आदि मौजूद थे.