27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में झामुमो अल्पसंख्यक मोरचा ने निकाला शांति मार्च मुआवजे की मांग, हुआ प्रदर्शन

रांची : गो हत्या व बच्चा चोरी के आरोप में एक समुदाय विशेष के लोगों पर हमला व हत्या के विरोध में झामुमो अल्पसंख्यक मोरचा द्वारा शुक्रवार को हरमू ईदगाह से राजभवन तक शांति मार्च निकाला गया़ मार्च का नेतृत्व अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय महासचिव जमील खान ने किया. राजभवन के समक्ष सदस्यों ने आधे […]

रांची : गो हत्या व बच्चा चोरी के आरोप में एक समुदाय विशेष के लोगों पर हमला व हत्या के विरोध में झामुमो अल्पसंख्यक मोरचा द्वारा शुक्रवार को हरमू ईदगाह से राजभवन तक शांति मार्च निकाला गया़ मार्च का नेतृत्व अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय महासचिव जमील खान ने किया. राजभवन के समक्ष सदस्यों ने आधे घंटे तक प्रदर्शन किया. इससे पूर्व सैकड़ों की संख्या में समुदाय विशेष के लोग ईदगाह में जमा हुए़ वहां से जुलूस की शक्ल में हरमू रोड, न्यू मार्केट होते हुए राजभवन पहुंचे़ वहां मौजूद दंडाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा़ ज्ञापन में जमशेदपुर व रामगढ़ में बच्चा चोरी व गो हत्या के आरोप में जिनकी हत्या हुई है, उनके परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा व बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने, गो रक्षा दल पर प्रतिबंध लगाने सहित कई अन्य मांगे शामिल हैं.

राजभवन के समक्ष प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग भड़काऊ नारे लगा रहे थे, जिसे जमील खान ने रोक दिया. जमील खान ने कहा की गो माता हमारे हिंदू भाइयों की आस्था का प्रतीक है़ हिंदुओं की आस्था का सम्मान करते हुए हमलोग भी गो हत्या का विरोध करते है़ं गो हत्या पर रोक लगायी जानी चाहिए, लेकिन गोरक्षा के नाम पर गोरक्षा दल द्वारा आतंक मचाया जा रहा है. उस दल पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बकरी ईद के दौरान बड़े जानवर की कुर्बानी की छूट हमें दी जानी चाहिए़ गोरक्षा दल के सदस्य एक समुदाय विशेष को लक्ष्य कर उन पर हमला कर रहे हैं. यदि उस दल पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया, तो झामुमो आंदोलन के लिए बाध्य होगा़.

बड़ी संख्या में तैनात थी पुलिस
शांति मार्च को मुख्यमंत्री आवास जाना था, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री आवास के जगह राजभवन के पास जाने की अनुमति दी गयी. प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को हरमू ईदगाह के पास तैनात किया गया था़ ईदगाह के पास बॉडी प्रोटेक्टर के साथ लाठी पार्टी व वाटर केनन भी तैनात किया गया था़ कोतवाली इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी एसएन मंडल व सुखदेवनगर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह सुरक्षा का नेतृत्व कर रहे थ़े वहां तैनात पुलिसकर्मी शांति मार्च के साथ राजभवन तक गये. शांति मार्च के वापस लौटने पर उनके साथ लौटे़.
शांति मार्च के दौरान जाम हो गया रोड
शांति मार्च के दौरान कुछ देर के लिए हरमू बाइपास रोड जाम हो गया़ जाम में कुछ स्कूल बसें भी फंस गयीं थीं. बाद में जुलूस में शामिल लोग एक किनारे होकर चलने लगे, तब जाकर स्कूल बसें निकल सकीं. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने रूट डाइवर्ट कर दिया था़, फिर भी दूसरे मार्ग से कई वाहन हरमू बाइपास रोड में आ गये थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें