Advertisement
आज प्रवास पर निकलेंगे भाजपा के कार्यकर्ता
रांची : राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास को लेकर भाजपा के पूर्णकालिक कार्यकर्ता तीन जुलाई को निकलेंगे. 81 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. ये कार्यकर्ता अगले एक वर्ष विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास कर पार्टी के लिए कार्य करेंगे. रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा […]
रांची : राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास को लेकर भाजपा के पूर्णकालिक कार्यकर्ता तीन जुलाई को निकलेंगे. 81 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. ये कार्यकर्ता अगले एक वर्ष विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास कर पार्टी के लिए कार्य करेंगे. रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण हुआ. इसमें 137 पूर्णकालिक कार्यकर्ता शामिल हुए.
मौके पर प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा व प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल ने पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को उनके कार्यों के बारे में बताया. पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को संबंधित विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले जिलाध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों व महामंत्री के फोन नंबर दिये गये. पूर्णकालिक कार्यकर्ता जिला व मंडल पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर पार्टी की गतिविधियों को जनता के बीच पहुंचाने का काम करेंगे.
साथ ही संबंधित विधानसभा में बूथ कमेटी के गठन में भूमिका निभायेंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार शेष 56 पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को संगठन के अलग-अलग कार्यों में लगाया जायेगा. जरूरत पड़ने पर इन्हें दूसरे राज्यों के विधानसभा में पार्टी के कार्यों के लिए भेजा जायेगा. वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की ओर से और भी पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जायेगी. इन्हें प्रशिक्षण देने के बाद चुनाव कार्यों में लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement