22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सरकार के साथ कई बड़ी कंपनियों के निवेशकों ने की बैठक, आठ कंपनियों ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी

रांची: गुजरात के गांधीनगर में आयोजित टेक्सटाइल इंडिया 2017 के दूसरे दिन झारखंड सरकार के साथ कई बड़ी कंपनियों के निवेशकों की बैठक हुई. आठ कंपनियों ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी है. खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ व उद्योग निदेशक के रविकुमार के साथ हुई बीटूजी मीटिंग में एलायंस मिल्स, अहमदबाद टेक्सटाइल […]

रांची: गुजरात के गांधीनगर में आयोजित टेक्सटाइल इंडिया 2017 के दूसरे दिन झारखंड सरकार के साथ कई बड़ी कंपनियों के निवेशकों की बैठक हुई. आठ कंपनियों ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी है. खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ व उद्योग निदेशक के रविकुमार के साथ हुई बीटूजी मीटिंग में एलायंस मिल्स, अहमदबाद टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन, बाइनरी अपारेल पार्क, स्टेज इंडिया, मोडेलामा ग्रुप, रिचा ग्लोबल एक्सपोर्टस, मेसे फ्रैंकफर्ट व एसकेजी कोयंबटूर के प्रतिनिधियों ने झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी है.
इन कंपनियों ने के प्रतिनिधियों ने कहा कि हाल ही में झारखंड सरकार ने मोमेंटम झारखंड के तत्काल बाद ही 23 कंपनियों को जमीन उपलब्ध करा दी है, जिससे वे भी झारखंड में निवेश करना चाहते हैं. झारखंड की टेक्सटाइल पॉलिसी की भी कंपनियों ने सराहना की. प्रतिनिधियों ने कहा कि जल्द ही वे डीपीआर लेकर झारखंड आयेंगे और वहीं एमओयू भी करेंगे.

इसके पूर्व टेक्सटाइल इंडिया 2017 के दूसरे दिन इमर्जिंग टेक्सटाइल हब इन इस्टर्न इंडिया के सेशन में सौ से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. उद्योग निदेशक के रविकुमार ने प्रजेंटेशन के माध्यम से टेक्सटाइल, अपारेल एवं फूटवेयर पॉलिसी की जानकारी दी. उन्होंने इज अॉफ डूइंग बिजनेस और झारखंड में औद्योगिक वातावरण के बारे में विस्तार से बताया. मैट्रिक्स क्लोथिंग के एमडी गौतम नायर ने झारखंड के बाबत अपने अनुभव सुनाते हुए कहा कि वह झारखंड में अपनी यूनिट लगा रहे हैं. झारखंड में एक बेहतर मानव बल है, झारखंड की टेक्सटाइल पॉलिसी से वस्त्र उद्योग में दाम कम हो सकेंगे और मार्केट में कंपनियां प्रतिस्पर्द्धा में हिस्सा ले सकेंगी.

ओरियेंट क्राफ्ट लिमिटेड के चेयरमैन सुधीर ढिंगरा ने कहा कि एक वर्ष पूर्व जुलाई में उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री रघुवर दास से दिल्ली रोड शो में हुई थी. एक वर्ष में ही वह झारखंड में टेक्सटाइल पार्क लगा रहे हैं. वहीं खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि झारखंड एक छिपा हुआ रत्न है. जहां टेक्सटाइल सेक्टर में अपार संभावनाएं हैं. गौरतलब है कि टेक्सटाइल इंडिया 2017 में झारखंड ने भी अपना स्टॉल लगाया है. जहां लोग झारखंड के सिल्क के बाबत जानकारी ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें