Advertisement
हफ्ते भर में शुरू हो सकता है नगर निगम का स्लॉटर हाउस
रांची : नगर निगम ने 15.55 करोड़ की लागत से कांके में स्लॉटर हाउस का निर्माण कराया है. साढ़े छह एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस स्लॉटर हाउस में अत्याधुनिक तरीके से पशुअों को काटने की पूरी व्यवस्था है. इन पशुओं के शरीर से निकले अवशेष को अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से डिस्पोज किया जायेगा. 500 […]
रांची : नगर निगम ने 15.55 करोड़ की लागत से कांके में स्लॉटर हाउस का निर्माण कराया है. साढ़े छह एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस स्लॉटर हाउस में अत्याधुनिक तरीके से पशुअों को काटने की पूरी व्यवस्था है. इन पशुओं के शरीर से निकले अवशेष को अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से डिस्पोज किया जायेगा.
500 खस्सी व 500 भेड़ कटेंगे प्रतिदिन : निगम की इस अत्याधुनिक वधशाला में प्रतिदिन 500 खस्सी और 500 भेड़ को काटने की क्षमता है. आमलोग भी यहां अपने जानवर कटवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें निगम द्वारा निर्धारित दर का भुगतान करना होगा.
रेफ्रिजरेटेड वैन से होगी मीट की सप्लाई : निगम के स्लॉटर हाउस से पशुओं के मीट को रेफ्रिजरेटेड वैन से शहर की मीट दुकानों में भेजा जायेगा, जहां इनकी बिक्री होगी. मीट दुकानदारों को भी अपनी दुकान में डीप फ्रिजर की व्यवस्था करनी होगी. ताकि लंबे समय तक वे मीट को सुरक्षित रख सकें.
मीट दुकानों पर तीन माह से लटका है ताला : राज्य सरकार द्वारा खुले में मीट और मुरगा बेचने पर 28 मार्च से ही प्रतिबंध लगा हुआ है. इस वजह से पिछले तीन महीने से सभी मीट दुकानों पर ताला लटका हुआ है. अब स्लॉटर हाउस को एनओसी मिलने के बाद इन मीट दुकानों के भी खुलने की उम्मीद बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement