Advertisement
गिरिडीह: मवेशी का क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद फैला तनाव, बेरिया में बढ़ायी गयी सुरक्षा चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात
गिरिडीह/देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के बेरिया हटियाटांड़ में मंगलवार को मवेशी का क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद फैले तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. मंगलवार की घटना के बाद रात में ही रांची से अतिरिक्त बल को […]
गिरिडीह/देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के बेरिया हटियाटांड़ में मंगलवार को मवेशी का क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद फैले तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. मंगलवार की घटना के बाद रात में ही रांची से अतिरिक्त बल को बुला लिया गया था. खरगडीहा मोड़ से लेकर मंडरो, मंडरो से लेकर बरवाबाद, बेरिया, हटियाटांड़ से तिसरी तक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. जगह-जगह पर लाठीधारी जवानों के अलावा हथियार से लैस जवानों को लगाया गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रैप के जवानों के साथ-साथ महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी.
देवरी व जमुआ, धनवार प्रखंड के अलावा शहर में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. एसडीओ नमीता कुमारी व एसडीपीओ मनीष टोप्पो की देखरेख में पुलिस के जवान गश्त करते नजर आये. मंगलवार रात से लेकर बुधवार को भी दोनों अधिकारी पचंबा, बरवाडीह, कालीबाड़ी, भंडारीडीह का जायजा लेते दिखे. स्थानीय लोगों से भी अधिकारी संपर्क में थे.
रात भर डटे रहे डीआइजी-डीसी-एसपी : भड़के बवाल के साथ आरोपी की पिटाई व उसके घर में आगजनी की घटना के बाद स्थिति को शाम होते ही डीसी उमाशंकर सिंह ने नियंत्रित कर लिया था. रात में हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआइजी भीमसेन टूटी भी देवरी पहुंच गये. डीआइजी ने डीसी श्री सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर से घटना की जानकारी लेने के बाद इलाके में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया. देवरी प्रखंड खासकर घटनास्थल की ओर जानेवाली सड़कों को सील कर दिया गया और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहते हुए पूरे इलाके पर नजर रखने को कहा. इस दौरान बवाल करने वाले दोषियों को चिह्नित भी किया जाने लगा. डीसी-एसपी अपने वाहन में ही सोये और सुबह होने पर अधिकारी रोटेशन पर आते-जाते रहे.
जवानों ने किया फ्लैग मार्च : बैरिया हटियाटांड़ में तनाव के बाद इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर रैफ के जवानों द्वारा बैरिया, मंडरो, बरवाबाद, खसलोडीह, सलैयडीह आदि गांव में फ्लैग मार्च किया गया.
जहां मरा हुआ मवेशी था खोजी कुत्ता ले जाया गया
बुधवार की सुबह भी अधिकारियों ने पुन: इलाके का जायजा लिया. इस क्रम में एसटीएफ के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा भी पहुंचे. मवेशी की हत्या की गयी या मौत हुई तथा किस परिस्थिति में मवेशी का शव हटियाटांङ में पहुंचा, इसकी जांच भी शुरू की गयी. खोजी कुत्ता को उस स्थान पर ले जाया गया, जहां मरा हुआ मवेशी था. खोजी कुत्ता के बताये गये जगह पर भी पुलिस पहुंचती और जानकारी लेने का प्रयास कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement