Advertisement
फिर टल जायेगा कांटाटोली फ्लाई ओवर का शिलान्यास
रांची: कांटाटोली फ्लाई ओवर का शिलान्यास इस महीने भी नहीं हो सकेगा. जबकि, सात जून को नगर विकास विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जून के अंत में प्रस्तावित फ्लाई ओवर के शिलान्यास की डेडलाइन तय की थी. दूसरी ओर स्थिति यह है कि कांटाटोली फ्लाई ओवर के लिए डीपीआर संशोधन का काम […]
रांची: कांटाटोली फ्लाई ओवर का शिलान्यास इस महीने भी नहीं हो सकेगा. जबकि, सात जून को नगर विकास विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जून के अंत में प्रस्तावित फ्लाई ओवर के शिलान्यास की डेडलाइन तय की थी. दूसरी ओर स्थिति यह है कि कांटाटोली फ्लाई ओवर के लिए डीपीआर संशोधन का काम भी पूरा नहीं हो सका है. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा कराये जा रहे है सोशल इंपैक्ट असेसमेंट का काम भी पूरा नहीं हो सका है. इसकी रिपोर्ट अब तक जुडको को नहीं दी जा सकी है.
दो-दो कब्रिस्तान को लेकर डीपीआर में होना है संशोधन
नगर विकास विभाग की तकनीकी टीम ने कांटाटोली फ्लाई ओवर के डीपीआर में गड़बड़ी पायी थी. इसके वर्तमान डिजाइन की वजह से दो-दो कब्रिस्तान में 10-12 मीटर चौड़ाई की भूमि अधिग्रहित करनी पड़ेगी. इसका डीपीआर में कहीं जिक्र नहीं था. वहीं, बहूबाजार के पेट्रोेल पंप के पास एक छोटी पुलिया का भी जिक्र नहीं किया गया. जबकि, इस पुलिया को बनाना पड़ेगा. तकनीकी टीम ने वर्तमान डीपीआर में कई खामियों की ओर ध्यान दिलाते हुए संशोधन का सुझाव दिया था. तकनीकी टीम के अनुसार कब्रिस्तान के 10-12 मीटर चौड़ाई भूमि अधिग्रहण से बचाने के लिए कम से कम पांच अतिरिक्त पायर्स तथा सात मीटर सर्विस रोड और छह मीटर यूटिलिटी डक्ट को घटाकर क्रमश: 5.5 मीटर और तीन मीटर करने पर विचार किया जा सकता है. इसके बाद विभाग द्वारा आनन-फानन में मेकन को निर्देश दिया गया है कि जून तक हर हाल में डीपीआर में संशोधन कर नये सिरे से डिजाइन तैयार कराया जाये, लेकिन अबतक डीपीआर में संशोधन नहीं हो सका है. इस वजह से जून के अंत में इस फ्लाई ओवर का शिलान्यास टालना पड़ा है.
37 करोड़ की लागत से बनना है कांटाटोली फ्लाई ओवर
कांटाटोली फ्लाई का निर्माण 37 करोड़ की लागत से होगा. मोदी कंस्ट्रक्शन को इसका काम दिया गया है. वहीं, फ्लाई ओवर के लिए बनाये गये डीपीआर में कांटाटोली के लिए 426.80 डिसमिल भूमि, साथ ही 67 पक्के एवं 40 कच्चे संरचनाओं का अधिग्रहण किया जायेगा. इस पर करीब 140 करोड़ 48 लाख 86 हजार 624 रुपये खर्च होंगे. इसके लिए अबतक सोशल इंपैक्ट असेसमेंट की रिपोर्ट भी नहीं आ सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement