19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोक कपड़ा व्यवसायियों ने बंद रखीं अपनी दुकानें

रांची : कपड़े पर जीएसटी लगाये जाने के विरोध में रांची समेत पूरे झारखंड के थोक कपड़ा व्यवसायियों की तीन दिवसीय बंदी मंगलवार से शुरू हो गयी. बंदी के पहले दिन व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. एक अनुमान के अनुसार एक दिन की बंदी से पूरे झारखंड में 100 करोड़ से अधिक का कारोबार […]

रांची : कपड़े पर जीएसटी लगाये जाने के विरोध में रांची समेत पूरे झारखंड के थोक कपड़ा व्यवसायियों की तीन दिवसीय बंदी मंगलवार से शुरू हो गयी. बंदी के पहले दिन व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. एक अनुमान के अनुसार एक दिन की बंदी से पूरे झारखंड में 100 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हो रहा है.

बंदी के क्रम में रांची के थोक व्यवसायियों ने सुबह 10.30 बजे से गांधी चौक पर धरना दिया. दो घंटे के धरने के बाद व्यवसायी बाजार में घूमे. संघ के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि कपड़े पर जीएसटी लगाये जाने के विरोध में झारखंड के सभी जिलों के थोक वस्त्र व्यवसायी 72 घंटे की बंदी पर हैं. बंदी के कारण बड़ी संख्या में कर्मचारी और मजदूरों के रोजगार पर भी असर पड़ा. पूरे देश के कपड़ा व्यवसायी जगह-जगह पर जुलूस, धरना और अन्य कार्यक्रम कर रहे हैं.
हिसाब लगाना संभव नहीं है
कपड़ा व्यवसायियों ने कहा कि कपड़ा अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर है. नोटबंदी की तरह अचानक इस पर फैसला लेना उचित नहीं है. करोड़ों का कपड़ा अभी देश भर में फैला हुआ है, जिसका हिसाब लगाना भी संभव नहीं. आजादी से आज तक एक्साइज ड्यूटी लगती थी. एक जगह कर लिया जाता रहा है. इस व्यापार में जीएसटी लग जाने से आनेवाले दिनों में फैब्रिक का व्यापार करने वाले पलायन करने लगेंगे. मॉल कल्चर ही रह जायेगा. इस पर पुनर्विचार की आवश्यकता है. बुधवार को फिर सभी व्यवसायी गांधी चौक पर धरने पर बैठेंगे. धरने मेें संघ के प्रवीण लोहिया, अनिल जालान, अनूप लाखोटिया, विनय मिड्ढा, अशोक लाठ, शिव भगवान अग्रवाल, विक्रम खेतावत, सत्यनारायण मंत्री, प्रतीक मोर, संजय अग्रवाल, काशी कनोई, ललित शर्मा, सुधीर मोदी, अमरचंद, प्रमोद सारस्वत,अमरजीत गिरधर सहित कई थोक कपड़ा व्यवसायी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें