वहीं घटना से पूरा गांव मर्माहत है. घटना की सूचना पाकर लपरा मुखिया पुतुल देवी, उपमुखिया नरेश भगत, पंसस महेंद्र मुंडा मनोज मुंडा के घर पहुंचे व संवेदना व्यक्त की. परिवार को यथासंभव मदद देने की भी बात कही. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिन के करीब साढ़े 11 बजे दोनों बच्चे मैनटोला बिल्लीहाता के पास गड्ढे के समीप खेल रहे थे. खेल के दौरान ही दोनों गड्ढे में गिर पड़े व डूब गये. घटनास्थल से थोड़ी दूर एक किसान खेत जोत रहा था.
जब उसे आभास हुआ कि खेल रहे बच्चे अचानक कहां गये, तो वह खेत जोतना छोड़ गड्ढे के पास पहुंचा. वहां का दृश्य देख वह दंग रह गया. दोनों बच्चे पानी में डूबे थे. किसान ने खेत में काम कर रहे अन्य लोगों को आवाज देकर बुलाया. आनन-फानन में डूबे बच्चों को गड्ढे से निकाल कर डकरा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.