Advertisement
ऑनर किलिंग की ओर बढ़ रही जांच की दिशा
एमआर हत्याकांड : पत्नी निशा के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज रांची : सतरंजी बाजार में शनिवार की शाम मुन्ना कुमार की हत्या को लेकर तुपुदाना पुलिस ने उसकी पत्नी निशा साहनी के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. […]
एमआर हत्याकांड : पत्नी निशा के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज
रांची : सतरंजी बाजार में शनिवार की शाम मुन्ना कुमार की हत्या को लेकर तुपुदाना पुलिस ने उसकी पत्नी निशा साहनी के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. निशा साहनी के बयान पर केस करने से पहले मुन्ना के भाई से केस कराने या मामले में जानकारी देने का अनुरोध किया गया, लेकिन उससे पुलिस को विशेष जानकारी नहीं मिली.
तुपुदाना पुलिस के अनुसार मुन्ना ने कुजू निवासी निशा साहनी से पांच मार्च 2017 को प्रेम विवाह किया था. निशा साहनी ने बताया कि मुन्ना पर शादी से छह माह पूर्व रामगढ़ में हमला हुआ था. हालांकि मुन्ना पर हमला करनेवाले कौन लोग थे, इसके बारे में उसने पुलिस को स्पष्ट जानकारी नहीं दी. पुलिस के अनुसार हमला करने वाले अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है.
हमला करने में कितने अपराधी शामिल थे, इसके बारे में भी निशा ने स्पष्ट रूप से नहीं बताया है. दोनों के प्रेम विवाह को लेकर विवाद तो नहीं चल रहा था, पुलिस इसके बारे में भी जानकारी एकत्र कर रही है. इधर, मामले में सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि मुन्ना कुमार की हत्या की घटना को देखने से स्पष्ट है कि किसी पेशेवर अपराधी ने लूटपाट के इरादे से इस घटना को अंजाम नहीं दिया है. हत्याकांड के पीछे पारिवारिक विवाद या कोई दूसरी वजह हो सकती है. पुलिस इसके बारे में पता लगा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड की जांच की दिशा धीरे-धीरे ऑनर किलिंग की ओर बढ़ती जा रही है. मामले में जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि हत्या की वजह क्या थी और इसमें कौन लोग शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि मुन्ना कुमार बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब के समीप किराये के फ्लैट में रहता था. वह एक कंपनी में एमआर था. वह शनिवार की शाम अपनी पत्नी के साथ बाइक से खूंटी रोड से घूम कर लौट रहा था. वह सतरंजी बाजार में पत्नी के साथ सब्जी खरीदने के लिए रुका. इसी दौरान अपराधियों ने उसकी पीठ में गोली मार दी. घटना के बाद अपराधियों ने निशा साहनी के पर्स और मोबाइल भी छीन लिये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement